फोटो गैलरी

Hindi Newsविश्व कप भ्रष्टाचार रिपोर्ट पर गौर कर सकता है फीफा

विश्व कप भ्रष्टाचार रिपोर्ट पर गौर कर सकता है फीफा

विश्व कप 2018 और 2022 की बोली प्रक्रिया में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच रिपोर्ट फीफा को उपलब्ध कराई जा सकती है।     अमेरिका के पूर्व संघीय अभियोजक माइकल गार्शिया और जर्मन जज हैंस...

विश्व कप भ्रष्टाचार रिपोर्ट पर गौर कर सकता है फीफा
एजेंसीFri, 21 Nov 2014 02:57 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्व कप 2018 और 2022 की बोली प्रक्रिया में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच रिपोर्ट फीफा को उपलब्ध कराई जा सकती है।
   
अमेरिका के पूर्व संघीय अभियोजक माइकल गार्शिया और जर्मन जज हैंस जोकिम एकेर्ट के बीच मुलाकात के बाद इस पर रजामंदी बनी कि इस मामले पर प्रकाश डालने के लिये आगे कदम उठाये जाना मुमकिन है। गार्शिया रूस और कतर को विवादित तरीके से मेजबानी सौंपे जाने की 18 महीने से जांच कर रहे हैं।
    
फीफा ने एक बयान में कहा कि गार्शिया ने आज हालिया घटनाक्रम पर बातचीत के लिये एकेर्ट और फीफा की नैतिक समिति के अध्यक्ष से मुलाकात की। दोनों ने सहमति जताई कि फीफा की कार्यकारी समिति को जरूरी सूचनायें मुहैया कराई जानी चाहिये ताकि वह तय कर सके कि आगे क्या कार्रवाई करनी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें