फोटो गैलरी

Hindi Newsकांस्य पदक के मुकाबले में हारी भारतीय बैड़मिंटन टीम

कांस्य पदक के मुकाबले में हारी भारतीय बैड़मिंटन टीम

गत उप विजेता भारत को आज 20वें राष्ट्रमंडल खेलों की मिश्रित टीम स्पर्धा के कांस्य पदक के मुकाबले में सिंगापुर के हाथों 2-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।       भारतीय टीम एक...

कांस्य पदक के मुकाबले में हारी भारतीय बैड़मिंटन टीम
एजेंसीMon, 28 Jul 2014 06:31 PM
ऐप पर पढ़ें

गत उप विजेता भारत को आज 20वें राष्ट्रमंडल खेलों की मिश्रित टीम स्पर्धा के कांस्य पदक के मुकाबले में सिंगापुर के हाथों 2-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
     
भारतीय टीम एक समय 1-2 से पिछड़ रही थी, लेकिन स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधू ने महिला एकल में शियाउ लियांग को 42 मिनट में 24-20, 21-13 से हराकर स्कोर 2-2 से बराबर करके मैच को पांचवें और निर्णायक मुकाबले में खींच दिया।
     
ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की स्टार महिला युगल जोड़ी हालांकि पांचवें और निर्णायक मुकाबले में शिंता मूलिया सारी और लेई याओ की जोड़ी से कड़े मुकाबले में 17-21, 27-29 से हार गई, जिससे सिंगापुर की टीम ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
     
इससे पहले भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मिश्रित युगल मुकाबले में आरएमवी गुरूसाईदत्त और अश्विनी की जोड़ी को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद डैनी क्रिसनांता और वेनेसा नियो के खिलाफ 40 मिनट में सीधे गेम में 19-21, 19-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी, जिससे सिंगापुर ने 1-0 की बढ़त बनाई।
     
पारूपल्ली कश्यप ने पुरुष एकल में चाओ हुआंग को 21-15, 22-20 से हराकर भारत को 1-1 की बराबरी दिलाई। अक्षय देवालकर और प्रणव चोपड़ा को हालांकि पुरुष युगल में क्रिसनांता और चायुत त्रियाचार्त की सिंगापुर की जोड़ी के हाथों एकतरफा मुकाबले में 12-21, 16-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें