फोटो गैलरी

Hindi Newsस्टार्ट-अप नहीं, सिट- डाउन इंडिया: तपन सेन

स्टार्ट-अप नहीं, सिट- डाउन इंडिया: तपन सेन

लखनऊ। निज संवाददाता राज्यसभा सदस्य कामरेड तपन सेन ने शुक्रवार को गांधी भवन सभागार में सीटू के सम्मेलन में मोदी सरकार पर जमकर तंज कसे। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार स्टार्ट अप इंडिया नहीं सिट-डाउन...

स्टार्ट-अप नहीं, सिट- डाउन इंडिया: तपन सेन
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 23 Sep 2016 11:24 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाता राज्यसभा सदस्य कामरेड तपन सेन ने शुक्रवार को गांधी भवन सभागार में सीटू के सम्मेलन में मोदी सरकार पर जमकर तंज कसे। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार स्टार्ट अप इंडिया नहीं सिट-डाउन इंडिया की साजिश रच रही है। मौजूदा मोदी के कार्यकाल में मजदूर संक्रमण काल में है इससे छुकारा पाने के लिए मजदूरों को बड़ा आंदोलन करना होगा। मजदूरों के लिए सीटू आने वाले समय में बड़ा आंदोलन करेगी। मोदी की आर्थिक नीतियों के कारण महंगाई चरम सीमा पर है। समाज कई वर्गों में बंटता जा रहा है। इससे समाज का मजबूत विकास नहीं हो सकता। सम्मेलन की प्रदेश अध्यक्ष आरएस बाजपेई ने की। संचालन प्रदेश महामंत्री कामरेड प्रेमनाथ राय ने किया। तीन दिन चलने वाले सम्मेलन में रविवार को नई कार्यकारिणि का चुनाव होगा और आंदोलन से जुड़े कई प्रस्ताव भी पास किए जाएंगे। शनिवार को मजदूरों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा होगी। सम्मेलन में सीटू से जुड़े सभी सदस्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें