फोटो गैलरी

Hindi Newsपीजीआई में ऑनलाइन पेशेंट केयर सेवा की शुरुआत

पीजीआई में ऑनलाइन पेशेंट केयर सेवा की शुरुआत

- आधिकारिक तौर से शुरू कर दिया गया ऑनलाइन मरीजों का पंजीकरण - पोर्टल से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी या शिकायत के लिए मोबाइल नंबर 8004904478 और 8004904712 पर संपर्क किया जा सकता है लखनऊ। निज...

पीजीआई में ऑनलाइन पेशेंट केयर सेवा की शुरुआत
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 23 Sep 2016 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

- आधिकारिक तौर से शुरू कर दिया गया ऑनलाइन मरीजों का पंजीकरण

- पोर्टल से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी या शिकायत के लिए मोबाइल नंबर 8004904478 और 8004904712 पर संपर्क किया जा सकता है

लखनऊ। निज संवाददाता

पीजीआई में मरीजों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन पेशेंट पोर्टल का शुभारंभ शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर कर दिया गया है। इस पोर्टल के जरिए मरीज और तीमारदार घर बैठे ही ओपीडी में दिखाने के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। इसका लाभ नए और पुराने मरीजों को मिलेगा। इससे मरीजों को पंजीकरण के लिए एक दिन पूर्व रात में लाइन लगाने का झंझट नहीं होगा। यह सेवा इंटरनेट के जरिए कहीं से भी प्रयोग की जा सकती है।

पीजीआई की वरिष्ठ पीआरओ मोनालिसा चौधरी ने बताया कि वेबसाइट (www.sgpgims.in) पर जाकर लॉगइन करने पर पेशेंट पोर्टल का ऑप्शन आएगा। वहां क्लिक करने पर एक फार्म आएगा, जिसे पूरी तरह से भरकर उसका प्रिंट लेकर पीजीआई पहुंचना होगा। इसके अलावा मरीज(ptportal@sgpgi.ac.in) पर भी जाकर पंजीकरण की प्रक्रिया कर सकते हैं। यदि किसी मरीज को पोर्टल पर जाकर फार्म भरने में कोई भी दिक्कत हो तो वह मोबाइल नंबर 8004904478 और 8004904712 पर शिकायत भी दर्ज करा सकता है। मरीजों के लिए इस पोर्टल को शुरू करने में संस्थान के आला अधिकारियों समेत संयुक्त निदेशक उत्तम सिंह का अहम योगदान है। पोर्टल की खासियत यह है कि मरीज का सीआर नंबर मिलने के बाद उसे ओटीपी नंबर दिया जाएगा, जो उसे खुद के पास गुप्त रखना होगा। जिससे सिर्फ मरीज या उसके तीमारदार ही इलाज का विवरण देख सकेंगे। इससे मरीज की गोपनीयता बनी रहेगी।

पोर्टल से मिलेगी ये सुविधाएं

- नए मरीजों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण।

- परामर्श के लिए मरीजों को डॉक्टरों का समय।

- मरीजों के समय का निरस्तीकरण।

- जांच रिपोर्ट प्राप्त करने और देखने को मिलेगा।

- मरीजों के अकाउंट को प्रिंट करने और देखने को मिलेगा।

- मरीजों के संपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्ड देखने को मिलेगा।

- पेशेंट इंप्लायर्स रिकॉर्ड को भी देखने और प्रिंट लेने को मिलेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें