फोटो गैलरी

Hindi Newsमहापौर ने दिये नवरात्रि एवं मोहर्रम पर सफाई के निर्देश

महापौर ने दिये नवरात्रि एवं मोहर्रम पर सफाई के निर्देश

महापौर डॉ. दिनेश शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग, मार्गप्रकाश विभाग और आरआर विभाग के अधिकारियों के साथ गुरुवार को आयोजित बैठक में शारदीय नवरात्रि और मोहर्रम पर लोगों को नगरीय सुविधाए उपलब्ध कराने के निर्देश...

महापौर ने दिये नवरात्रि एवं मोहर्रम पर सफाई के निर्देश
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 29 Sep 2016 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

महापौर डॉ. दिनेश शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग, मार्गप्रकाश विभाग और आरआर विभाग के अधिकारियों के साथ गुरुवार को आयोजित बैठक में शारदीय नवरात्रि और मोहर्रम पर लोगों को नगरीय सुविधाए उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। महापौर ने मोहर्रम पर छोटा इमामबाड़ा, बड़ा इमामबाड़ा, इमामबाड़ा गुफरानमआब, इमामबाड़ा आगा बाकर, नाजिम साहब इमामबाड़ा, मदरस-ए-नाजमियां, अफजल महल और मोहर्रम में जुलूस निकलने वाले मार्गों पर सफाई, चूना छिड़काव, अस्थायी प्रकाश व्यवस्था और बंद प्रकाश विन्दु जलवाने के निर्देश दिये। जलकल विभाग के अभियन्ताओं को खुले मेनहोलो में ढकने। गुफरानमआब इमामबाड़े के पास नाले की सफाई के लिए टीएमएच 20 से सफाई को कहा। नवरात्रि, रामलीला और दशहरा पर्व के लिए सिन्दोहन देवी मन्दिर, संकटा माता मन्दिर, दुर्गा माता मन्दिर शास्त्रीनगर, बड़ी एवं छोटी काली जी मन्दिर, शीतला देवी मन्दिर, टुहरिया माता मन्दिर चिनहट और नगर के अन्य प्रसिद्ध मन्दिरों में सफाई, चूना छिड़काव, प्रत्येक दिन फॉगिंग के निर्देश दिये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें