फोटो गैलरी

Hindi Newsसर्वश्रेष्ठ फिल्म नीति के लिए यूपी सम्मानित, मिला ‘इंटरनेशनल बिजनेस अवॉर्ड-2016

सर्वश्रेष्ठ फिल्म नीति के लिए यूपी सम्मानित, मिला ‘इंटरनेशनल बिजनेस अवॉर्ड-2016

उत्तर प्रदेश की नयी फिल्म नीति के लिए राज्य को ‘इंटरनेशनल बिजनेस अवॉर्ड-2016 से सम्मानित किया गया है। देश की सर्वश्रेष्ठ फिल्म नीति के लिए उत्तर प्रदेश को यह अवॉर्ड तेलंगाना स्थित रामोजी फिल्म सिटी...

सर्वश्रेष्ठ फिल्म नीति के लिए यूपी सम्मानित, मिला ‘इंटरनेशनल बिजनेस अवॉर्ड-2016
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 25 Sep 2016 05:44 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश की नयी फिल्म नीति के लिए राज्य को ‘इंटरनेशनल बिजनेस अवॉर्ड-2016 से सम्मानित किया गया है। देश की सर्वश्रेष्ठ फिल्म नीति के लिए उत्तर प्रदेश को यह अवॉर्ड तेलंगाना स्थित रामोजी फिल्म सिटी में आयोजित ‘इंडीवुड फिल्म कार्निवाल के दौरान दिया गया। यह कार्निवाल 24 से 27 सितम्बर तक आयोजित किया जा रहा है।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को यह पुरस्कार प्राप्त करने के लिए आमंत्रित किया गया था लेकिन उनकी व्यस्तता के कारण प्रदेश सरकार के नामित प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों, उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के उपाध्यक्ष गौरव द्विवेदी, सदस्य विशाल कपूर, यशराज सिंह, हर्षवर्धन अग्रवाल तथा फिल्म बन्धु के संयुक्त सचिव दिनेश कुमार सहगल ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें