फोटो गैलरी

Hindi Newsपाकिस्तान के मुद्दे पर सभी लोग एकजुट हों : मौलाना महमूद मदनी

पाकिस्तान के मुद्दे पर सभी लोग एकजुट हों : मौलाना महमूद मदनी

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने कहा है कि सियासत के लोग हमारा इस्तेमाल करना बंद करें। उन्होंने कहा कि केंद्र की सत्ता में बैठी हुई सियासी पार्टी के अनुषांगिक संगठनों ने ऐसा खौफ और...

पाकिस्तान के मुद्दे पर सभी लोग एकजुट हों : मौलाना महमूद मदनी
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 29 Sep 2016 02:33 PM
ऐप पर पढ़ें

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने कहा है कि सियासत के लोग हमारा इस्तेमाल करना बंद करें। उन्होंने कहा कि केंद्र की सत्ता में बैठी हुई सियासी पार्टी के अनुषांगिक संगठनों ने ऐसा खौफ और दहशत का माहौल बना दिया है कि मुल्क में अगर उसका मुकाबला ना किया गया तो हालात बहुत खराब हो जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के मुद्दे पर सभी लोग एकजुट हों।

लखनऊ के कैसरबाग बारादरी में गुरुवार को आयोजित दलित-मुस्लिम सामूहिक खानपान से सम्बंधित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए मौलाना महमूद मदनी पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने देश भर के लड़कियों के मदरसा संचालकों से कहा कि वह अपने इलाके में दलित आदिवासी महिलाओं और लड़कियों को महीने में एक बार जरूर इकट्ठा करें। मौलाना मदनी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मुस्लिमों की बेहतरी के लिए जो कदम उठाने शुरू किये हैं, उनका स्वागत होना चाहिए।

वहीं, इस कार्यक्रम को दलित आदिवासी संघर्ष समिति के अध्यक्ष अशोक भारती सहित अन्य लोगों ने भी सम्बोधित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें