फोटो गैलरी

Hindi News58 करोड़ से बिछेगी डोमिनगढ़ से कुसम्ही तक तीसरी लाइन, इस्टीमेट तैयार

58 करोड़ से बिछेगी डोमिनगढ़ से कुसम्ही तक तीसरी लाइन, इस्टीमेट तैयार

डोमिनगढ़ से कुसुम्ही के बीच तकरीबन 17 किमी तीसरी रेल लाइन बिछाने के लिए 58.5 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। पूर्वोत्तर रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग ने इसकी डिजाइन के साथ प्लानिंग भी तैयार कर ली है। डोमिनगढ़...

58 करोड़ से बिछेगी डोमिनगढ़ से कुसम्ही तक तीसरी लाइन, इस्टीमेट तैयार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 28 Aug 2016 08:55 PM
ऐप पर पढ़ें

डोमिनगढ़ से कुसुम्ही के बीच तकरीबन 17 किमी तीसरी रेल लाइन बिछाने के लिए 58.5 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। पूर्वोत्तर रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग ने इसकी डिजाइन के साथ प्लानिंग भी तैयार कर ली है। डोमिनगढ़ से गोरखपुर जंक्शन और कैंट होते हुए तीसरी लाइन बिछाने  में तकरीबन 8 महीने लगेंगे। इस ट्रैक के बन जाने से ट्रेनों के आउटर पर खड़ी रहने की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी। सीपीआरओ संजय यादव ने कहा है कि डोमिनगढ़ से कुसुम्ही तक तीसरी रेल लाइन के लिए जल्द ही टेंडर किया जाएगा। काम भी जल्द शुरू होने की उम्मीद है। तीसरी लाइन से ट्रेनों के संचलन में काफी सहूलियत होगी। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें