फोटो गैलरी

Hindi Newsएस आर इंटर प्राईजेज में औषधी विभाग का छापा

एस आर इंटर प्राईजेज में औषधी विभाग का छापा

छापेमारी के दौरान 48 दवाएं बिना बिल के मिले, बिक्री पर लगायी रोक चार दवाओं का लिया गया नमूनाजांच कर की जाएगी उचित कार्रवाई गया। निज संवाददाता औषधि विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार...

एस आर इंटर प्राईजेज में औषधी विभाग का छापा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 10 Dec 2016 08:55 PM
ऐप पर पढ़ें

छापेमारी के दौरान 48 दवाएं बिना बिल के मिले, बिक्री पर लगायी रोक चार दवाओं का लिया गया नमूनाजांच कर की जाएगी उचित कार्रवाई गया। निज संवाददाता औषधि विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर टिकारी रोड स्थित एस आर इंटर प्राईजेज नामक दवा दुकान में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दुकान में 48 दवाएं बिना बिल के पाई गईं। इनकी बिक्री पर रोक लगा दी गयी और दवाइयां भी जप्त कर ली गईं।विभाग के सहायक ड्रग कंट्रोलर राकेश नंद सिंह ने बताया कि दुकान रौशन कुमार के नाम पर है, जिन्हें बिल जमा करने के लिए एक सप्ताह का वक्त दिया गया है। समय के अनुसार अगर वे इन दवाइयों का बिल जमा नहीं कर पाए, तो उन पर कानून सम्मत कार्रवाई होगी। श्री नंद ने बताया कि छापेमारी के दौरान चार महत्वपूर्ण दवाइयों का नमूना भी लिया गया है। इसे जांच के लिए लैब में भेजा गया है। जांच आते ही कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि लिए गए नमूने में एक ऑक्सपो कैल्शियम नामक एक सीरप शामिल था। वह पूरा जमा हुआ था। छापेमारी में सदर औषधि निरीक्षक अशोक कुमार, शेरघाटी निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद और टिकारी निरीक्षक मो रईश आलम शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें