फोटो गैलरी

Hindi Newsदिल्ली: बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखाओं पर CBI के छापे

दिल्ली: बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखाओं पर CBI के छापे

सीबीआई ने यहां बैंक आफ बड़ौदा की शाखाओं की तलाशी ली। यह तलाशी कथित तौर पर बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से 6,100 करोड़ रुपये का कालधान हांगकांग भेजे जाने के एक मामले में ली गई। सूत्रों ने कहा कि धन...

दिल्ली: बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखाओं पर CBI के छापे
एजेंसीSat, 10 Oct 2015 04:40 PM
ऐप पर पढ़ें

सीबीआई ने यहां बैंक आफ बड़ौदा की शाखाओं की तलाशी ली। यह तलाशी कथित तौर पर बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से 6,100 करोड़ रुपये का कालधान हांगकांग भेजे जाने के एक मामले में ली गई।

सूत्रों ने कहा कि धन अंतरण के इस मामले में बैंक की शाखाओं और निजी संपत्तिओं की तलाशी ली गयी।

सीबीआई सू़त्रों ने कहा कि बैंक की आडिट रिपोर्ट में असामान्य तरीके से धन हांगकांग भेजे जाने का यह मामला सामने आया।

बैंक की अशोक विहार शाखा में करीब 60 कंपनियों द्वारा खोले गये खातों की जांच की जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने भी मामला दर्ज किया है और इस संबंध में तलाशी ली है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें