फोटो गैलरी

Hindi Newsखनिज राजस्व की राशि से खेल का हब बने चक्रधरपुर

खनिज राजस्व की राशि से खेल का हब बने चक्रधरपुर

चक्रधरपुर के सामाजिक कार्यकर्ता पवन शंकर पांडेय ने जिले को खनिज से मिले राजस्व की राशि से चक्रधरपुर में खेल हब बनाने की मांग की है। उन्होंने उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंप कर कहा है कि जिला खनिज फाउंडेशन...

खनिज राजस्व की राशि से खेल का हब बने चक्रधरपुर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 26 Mar 2017 04:40 PM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर के सामाजिक कार्यकर्ता पवन शंकर पांडेय ने जिले को खनिज से मिले राजस्व की राशि से चक्रधरपुर में खेल हब बनाने की मांग की है।

उन्होंने उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंप कर कहा है कि जिला खनिज फाउंडेशन के खाते में 213.72 लाख रुपये पड़े हैं, जिसका वर्षों से इस्तेमाल नहीं हो रहा है। कहा, चक्रधरपुर सहित पूरे जिले में खेल के क्षेत्र में काफी प्रतिभाएं हैं। अगर इस राशि को चक्रधरपुर में खेल हब बनाने पर खर्च किया जाता है तो जिले के प्रतिभावन खिलाड़ियों को मंच मिलेगा। और वे यहां प्रशिक्षण लेकर देश दुनिया में जिले का नाम रोशन करेंगे। कहा, जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के एकाउंट में 213.72 करोड़ की राशि है। उन्हें सूचना के अधिकारी के तहत जिला खदान विभाग से जानकारी मिली है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें