फोटो गैलरी

Hindi Newsजनता बीज भंडार में लगी आग, दमकल ने मशक्कत से पाया काबू

जनता बीज भंडार में लगी आग, दमकल ने मशक्कत से पाया काबू

शहर के घंटाघर चौक से छावनी जाने वाले मार्ग पर केवानागंज स्थित जनता खाद भंडार में मंगलवार को अपरान्ह अज्ञात कारणों से आग लग गई। अति व्यस्ततम बाजार में आग लगने से लोगों में दहशत फैल गई। दमकल ने दो घंटे...

जनता बीज भंडार में लगी आग, दमकल ने मशक्कत से पाया काबू
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 07 Mar 2017 05:33 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के घंटाघर चौक से छावनी जाने वाले मार्ग पर केवानागंज स्थित जनता खाद भंडार में मंगलवार को अपरान्ह अज्ञात कारणों से आग लग गई। अति व्यस्ततम बाजार में आग लगने से लोगों में दहशत फैल गई। दमकल ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस अग्निकाण्ड में काफी नुकसान होने का अनुमान है।

कोतवाली नगर के केवानागंज में दरगाह थाने के छावनी बाजार निवासी तलत महमूद मेकरानी की जनता कृषि भंडार नाम से प्रतिष्ठान है। मंगलवार को अपरान्ह लगभग साढ़े 12 बजे उनके प्रतिष्ठान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। प्रतिष्ठान में मौजूद लोग बाहर की ओर भागे और शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़े। सभी लोग आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। इसी दौरान सूचना पाकर दमकल मौके पर पहुंच गई। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर तो काबू पा लिया गया, लेकिन प्रतिष्ठान में रखा कोई सामान बचाया नहीं जा सका। फर्नीचर भी आग लगने से जल गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें