फोटो गैलरी

Hindi Newsअदरी नदी पर बना पुल अधूरा

अदरी नदी पर बना पुल अधूरा

सदर प्रखंड के कुरम्हा गांव में अदरी नदी पर पुल का काम आधा अधूरा होने से ग्रामीण आक्रोशित हैं। राहगीरों और छात्र-छात्राओं का हाल बेहाल है। यहां कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। पूर्व मुखिया हुसैनाल्ल्म...

अदरी नदी पर बना पुल अधूरा
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 18 Nov 2016 07:55 PM
ऐप पर पढ़ें

सदर प्रखंड के कुरम्हा गांव में अदरी नदी पर पुल का काम आधा अधूरा होने से ग्रामीण आक्रोशित हैं। राहगीरों और छात्र-छात्राओं का हाल बेहाल है। यहां कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

पूर्व मुखिया हुसैनाल्ल्म उर्फ़ मुन्ना, पूर्व पंचायत समिति लालमोहन राम, वार्ड सदस्य सुलेन्द्र राम, सरपंच दीनदयाल राम, वार्ड सदस्य रघुनाथ पासवान, शिवशंकर राम समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि कुरम्हा गांव से बाहर निकलने के लिए रेलवे ब्रिज की मदद लेनी पड़ती है। खैरी, रतवार, झिकटिया, मोमिनपुर, बुधन बिगहा, बद्री बिगहा, विगन बिगहा जैसे अनेक गांवो में जाने के लिये ग्रामीण अदरी नदी पर स्थित रेलवे ब्रिज का सहारा लेते हैं, जिससे दुर्घटना होती रहती है। हालांकि नदी पर पुल का निर्माण वर्ष 2013-14 में प्रारम्भ हुआ था, लेकिन जमीन विवादित हो जाने के कारण मामला अभी तक फंसा हुआ है। वार्ड सदस्य उदय, मो. मुस्ताक, महमूद आलम, जमील अहमद, जुबैर अहमद, रामजीत चौधरी ने विवादित होने का कारण बताते हुए कहा कि पुल के नजदीक दक्षिणी तरफ घनी आबादी बसी हुई है। वहीं उत्तर की ओर रेलवे ब्रिज तथा पुल के पूरब की ओर कब्रिस्तान स्थित है। जनप्रतिनिधियों तथा पदाधिकारियों की असमंजसता के कारण कहें या लापरवाही पुल को आधा अधूरा बना कर छोड़ दिया गया है। दूरदराज से आने वाले लोगों को तो काफी फजीहत झेलनी पड़ती है। पूर्व की बैठक में यह मामला उठाया जा चुका है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें