फोटो गैलरी

Hindi Newsअलीगढ़ में काम के कारण बदले रूट से जाएंगी ट्रेनें

अलीगढ़ में काम के कारण बदले रूट से जाएंगी ट्रेनें

अलीगढ़ और टूंडला के बीच होने वाले सॉलिड स्टेट इंटरलॉकिंग (एसएसआई) काम के कारण रूट ब्लॉक लिया जाएगा। सात और नौ अक्तूबर को इलाहाबाद से गुजरने वाली ट्रेनें बदले हुए रूट से चलेंगी। अपलाइन की ट्रेनें सात...

अलीगढ़ में काम के कारण बदले रूट से जाएंगी ट्रेनें
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 24 Sep 2016 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

अलीगढ़ और टूंडला के बीच होने वाले सॉलिड स्टेट इंटरलॉकिंग (एसएसआई) काम के कारण रूट ब्लॉक लिया जाएगा। सात और नौ अक्तूबर को इलाहाबाद से गुजरने वाली ट्रेनें बदले हुए रूट से चलेंगी।

अपलाइन की ट्रेनें सात अक्तूबर को बदले रूट से चलेंगी। ट्रेनों को टुंडला अलीगढ़ के बजाए टुंडला अगारा पलवल के रास्ते चलाया जाएगा। ट्रेनें हैं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, हल्दिया आनंद विहार, नंदन कानन, नार्थ ईस्ट, हटिया आनंद विहार, कालका मेल, मूरी एक्सप्रेस जाएगी। नौ अक्तूबर को दूसरे डाउन लाइन की ट्रेनें को बदले हुए रूट से चलाया जाएगा। इस दिन ये ट्रेनें गाजियाबाद, लखनऊ के रास्ते मुगलसराय जाएंगी।

दिल्ली हावड़ा सुपरफास्ट, सीमांचल, जबकि कुछ ट्रेनों को पलवल-आगरा के रास्ते टुंडला लाया जाएगा। ट्रेनें हैं कालका मेल, महाबोधि, महानंदा एक्सप्रेस।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें