फोटो गैलरी

Hindi Newsमेडिकल काउंसिलिंग में हंगामा, कॉलेजों के काउंटर उखाड़े

मेडिकल काउंसिलिंग में हंगामा, कॉलेजों के काउंटर उखाड़े

जमकर हंगामा किया प्रवेश के लिए अधिक फीस मांगे जाने से खफा छात्रों ने शुक्रवार को मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के स्वरूपरानी अस्पताल काउंसिलिंग सेंटर पर जमकर हंगामा किया। निजी मेडिकल कॉलेजों के

लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 23 Sep 2016 04:43 PM

जमकर हंगामा किया

प्रवेश के लिए अधिक फीस मांगे जाने से खफा छात्रों ने शुक्रवार को मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के स्वरूपरानी अस्पताल काउंसिलिंग सेंटर पर जमकर हंगामा किया। निजी मेडिकल कॉलेजों के काउंटर उखाड़ कर फेंक दिए।

यूपी के 24 प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग का आज पहला दिन है। इसमें नीट में 15 हजार तक की रैंकिंग पाने वालों को बुलाया गया है।

मेडिकल काउंसिलिंग में हंगामा, कॉलेजों के काउंटर उखाड़े1 / 2

मेडिकल काउंसिलिंग में हंगामा, कॉलेजों के काउंटर उखाड़े

"प्रवेश के लिए 18 से 20 लाख रूपये मांग रहे हैं"

आक्रोशित छात्रों का कहना था कि प्राइवेट कॉलेज प्रवेश के लिए 18 से 20 लाख रूपये मांग रहे हैं जबकि कोर्ट ने फीस साढ़े 11 लाख रूपये निर्धारित की है।

पुलिस ने गुस्साए छात्रों को किसी तरह समझाकर स्थिति संभाली। इसकी वजह से काउंसिलिंग अपने तय समय से लगभग डेढ़ घंटे बाद शुरू हो पाई।

मेडिकल काउंसिलिंग में हंगामा, कॉलेजों के काउंटर उखाड़े2 / 2

मेडिकल काउंसिलिंग में हंगामा, कॉलेजों के काउंटर उखाड़े