फोटो गैलरी

Hindi Newsभाजपा ने मीडिया को मैनेज कर रखा है: मायावती

भाजपा ने मीडिया को मैनेज कर रखा है: मायावती

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने कहा कि वाराणसी में भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के नामांकन जुलूस में बड़ी संख्या में बाहर से लोग आए थे। इस पार्टी ने...

भाजपा ने मीडिया को मैनेज कर रखा है: मायावती
एजेंसीFri, 25 Apr 2014 09:59 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने कहा कि वाराणसी में भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के नामांकन जुलूस में बड़ी संख्या में बाहर से लोग आए थे। इस पार्टी ने मीडिया को मैनेज तो कर ही रखा है, देश के तमाम ज्योतिषी भी इनकी गिरफ्त में हैं। वे इनके पक्ष में भविष्यवाणियां कर रहे हैं।''

शुक्रवार को मॉल एवेन्यू में एक प्रेस वर्ता के दौरान उन्होंने कहा कि इस समय भाजपा का सारा जोर मोदी का प्रचार करने के साथ ही सपा से गठजोड़ करने का है, ताकि सपा से मिलकर यूपी को फिर से दंगों की आग में झोंक सकें। उन्होंने कहा, ''मेरी निर्वाचन आयोग से मांग है कि वाराणसी में केंद्रीय बल लगाकर वहां के सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को मजबूत करें।''

उन्होंने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ प्रचार के बल पर फिर से देश की सत्ता पर काबिज होना चाहती है, जबकि उसका कोई भी काम धरातल पर नहीं दिखता।

मायावती ने कहा कि वाराणसी में मोदी के नामांकन जुलूस में ज्यादातर लोग बाहर से बुलाए गए थे। भाजपा ऐसी पार्टी है जो किसी भी स्तर पर जा सकती है। इस पार्टी ने मीडिया तो मैनेज कर ही रखा है, देश के तमाम ज्योतिषी भी इनकी गिरफ्त में हैं जो इनके पक्ष में भविष्यवाणी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसा ही हाल कांग्रेस का भी है जो सिर्फ प्रचार के बल पर देश में काबिज होना चाहती है।

उन्होंने कहा कि जनता भाजपा और कांग्रेस को सरकार बनाने से किसी तरह से रोके नहीं तो देश के हालात और बुरे हो जाएंगे। यह दोनों पार्टियां पूंजीपतियों के दम पर चुनावी मैदान में उतरती हैं। चुनाव के बाद दोनों ही पार्टियां पूंजीपतियों को लाभ देने के मकसद से काम करती हैं। इससे देश में गरीबी, भ्रष्टाचार, महंगाई तथा बेजरोजगारी बढ़ती है। अगर जनता ने इस बार इन दोनों में से किसी को बहुमत दे दिया तो तय है कि देश का विकास और पीछे चला जाएगा।

बसपा प्रमुख ने सपा और भाजपा पर आरोप लगाया कि ये दोनों पार्टियां पूर्वी उत्तर प्रदेश की फिजा को खराब करने की योजना बना रही हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें