फोटो गैलरी

Hindi NewsICSE, ISC 2016 के नतीजे घोषित, मुबंई की आध्या मादी टॉपर

ICSE, ISC 2016 के नतीजे घोषित, मुबंई की आध्या मादी टॉपर

द काउंसिंल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेशन इग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने शुक्रवार को 10वीं (आईसीएसई) और 12वीं कक्षा (आईएससी) के परिणाम घोषित कर दिए। 10वीं कक्षा में 98.94 फीसदी छात्राएं सफल रहीं जबकि 98.14...

ICSE, ISC 2016 के नतीजे घोषित, मुबंई की आध्या मादी टॉपर
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 06 May 2016 07:38 PM
ऐप पर पढ़ें

द काउंसिंल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेशन इग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने शुक्रवार को 10वीं (आईसीएसई) और 12वीं कक्षा (आईएससी) के परिणाम घोषित कर दिए। 10वीं कक्षा में 98.94 फीसदी छात्राएं सफल रहीं जबकि 98.14 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए। 12वीं में 97.78 फीसदी छात्राएं सफल हुईं। वहीं 95.34 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की।

ऑल इंडिया जोन में मुबंई की आध्या मादी ने 99.75 फीसदी अंकों के साथ 12वीं में शीर्ष स्थान हासिल किया। 10वीं में उड़ीसा के अभिनीत परिचय ने 99.02 फीसदी अंक के साथ पहला स्थान पाया। इसी कक्षा में चार छात्र-छात्राएं (99 फीसदी) दूसरे स्थान पर रहे। यही नहीं, 10वीं कक्षा में दस छात्रों (98.8 फीसदी) ने संयुक्त तौर पर तीसर स्थान पाया।

रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

वहीं दिल्ली-एनसीआर जोन की 12वीं कक्षा में गुड़गांव के छात्र प्रीतवीर भल्ला और अध्या जोशी ने 99 फीसदी अंकों के साथ संयुक्त तौर पर शीर्ष स्थान हासिल किया। दोनों छात्र द श्रीराम स्कूल से हैं। 10वीं में रितिक गर्ग (जांगीराबाद) और दक्ष रस्तोगी (मेरठ) 98.6 फीसदी अंक के साथ  संयुक्त तौर पर शीर्ष स्थान पर रहे। बता दें कि देशभर में दसवीं का परिणाम 98.50 फीसदी रहा। उत्तीर्ण होने वालों का प्रतिशत पिछले साल के मुकाबले 0.01 फीसदी रहा। 12वीं में 96.46 फीसदी छात्र पास हुए। पिछले साल यह आंकड़ा 0.18 फीसदी अधिक है।

इसके अलावा एसएमएस के जरिये भी परिणाम पाया जा सकता है। इसके लिए ह्लकउरएह्व या ह्लकरउह्व लिखकर सात अंकों का रोल नंबर लिखकर 09248082883 पर भेजना होगा। 12 वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट 10 मई तक स्कूलों में पहुंच जाएगा। 10वीं की मार्कशीट 14 मई से स्कूलों से प्राप्त की जा सकती है।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें