फोटो गैलरी

Hindi Newsझारखंड: चतरा के टंडवा में हाथियों ने कई घर तोड़े, खा गए धान

झारखंड: चतरा के टंडवा में हाथियों ने कई घर तोड़े, खा गए धान

जंगली हाथियों ने चतरा जिले के टंडवा में शनिवार रात कई घरों को ध्वस्त कर दिया और उसमें रखे धान खा लिए। जंगली हाथियों के उत्पात से पूरे इलाके में दहशत है। जानकारी के अनुसार पांच से छह जंगली हाथी...

झारखंड: चतरा के टंडवा में हाथियों ने कई घर तोड़े, खा गए धान
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 05 Jul 2015 01:47 PM
ऐप पर पढ़ें

जंगली हाथियों ने चतरा जिले के टंडवा में शनिवार रात कई घरों को ध्वस्त कर दिया और उसमें रखे धान खा लिए। जंगली हाथियों के उत्पात से पूरे इलाके में दहशत है।

जानकारी के अनुसार पांच से छह जंगली हाथी पिछले कुछ दिनों से इलाके में घूम रहा है। इस दल ने कई एकड़ में खड़ी फसल को रौंद दिया है। रविवार रात टंडवा बस्ती में हाथियों का दल अचानक पहुंचा और घरों को रौंदने लगा।

हाथियों के उत्पात से पीड़ित ग्रामीणों ने अधिकारियों से गुहार लगाई है, हालांकि वन विभाग की ओर से अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें