फोटो गैलरी

Hindi Newsमेरठ में श्रमिक संगठनों की हड़ताल का असर

मेरठ में श्रमिक संगठनों की हड़ताल का असर

विभिन्न श्रमिक संगठनों के आह्वान पर एक दिवसीय हड़ताल का मेरठ में बुधवार को व्यापक असर रहा। रोडवेज की भैसाली और सोहराब गेट बस अड्डे से एक भी बसे दोपहर तक नहीं निकली। सुबह से ही यात्री हलकान रहे। निजी...

मेरठ में श्रमिक संगठनों की हड़ताल का असर
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 02 Sep 2015 12:31 PM
ऐप पर पढ़ें

विभिन्न श्रमिक संगठनों के आह्वान पर एक दिवसीय हड़ताल का मेरठ में बुधवार को व्यापक असर रहा। रोडवेज की भैसाली और सोहराब गेट बस अड्डे से एक भी बसे दोपहर तक नहीं निकली। सुबह से ही यात्री हलकान रहे। निजी बसों की चांदी रही। वहीं भारतीय स्टेट बैंक को छोड़कर अधिकतर बैंकों की शाखाओं में भी कामकाज प्रभावित रहा। 11 बजे विभिन्न श्रमिक संगठनों की ओर से वेस्टर्न कचहरी रोड स्थित हनुमान मंदिर से जुलूस निकाला गया। कलक्ट्रेट और तहसीलों के कर्मचारियों ने भी हड़ताल को नैतिक समर्थन दिया है। आयकर, जीवन बीमा निगम में भी हड़ताल का असर रहा। हालांकि प्रदेश सरकार के कार्यालयों में हड़ताल का आंशिक असर रहा। नगर निगम में एस्मा लागू होने के कारण कर्मचारी हड़ताल से अलग रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें