फोटो गैलरी

Hindi Newsहार पर इनेलो के शहरी जिला अध्यक्ष ने पद से दिया इस्तीफा

हार पर इनेलो के शहरी जिला अध्यक्ष ने पद से दिया इस्तीफा

विधानसभा चुनाव में गुड़गांव जिले की चारों सीट पर मिली करारी हार के बाद इनेलो के जिला अध्यक्ष ने पद से इस्तीफा दे दिया है। लेकिन, अभी पार्टी से इनके इस्तीफे पर कोई फैसला नहीं किया है। इंडियन नेशनल...

हार पर इनेलो के शहरी जिला अध्यक्ष ने पद से दिया इस्तीफा
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 20 Oct 2014 07:54 PM
ऐप पर पढ़ें

विधानसभा चुनाव में गुड़गांव जिले की चारों सीट पर मिली करारी हार के बाद इनेलो के जिला अध्यक्ष ने पद से इस्तीफा दे दिया है। लेकिन, अभी पार्टी से इनके इस्तीफे पर कोई फैसला नहीं किया है। इंडियन नेशनल लोकदल के शहरी अध्यक्ष राजेश कुमार सूटा ने पार्टी को भेजे इस्तीफे में कहा कि गुड़गांव जिले की चोरों सीटों पर पार्टी को हुई हार की नौतिक जिम्मेदारी लेता हूं।

इसलिए जिला शहरी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं। एक कार्यकर्ता होने की हैसियत से पार्टी में काम करता रहूंगा। उन्होंने इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला को भेज दिया है। सूटा ने कहा कि इनेलो के हार का मुख्य कारण मोदी लहर रही है। लेकिन, जिले की चारों सीटों पर प्रत्याशियों को हार का सामाना करना पड़ा। पार्टी का चारों विधानसभा सीट से पहले से अच्छा प्रदर्शन रहा है। जिला शहरी प्रधान के इस्तीफे के बाद ग्रामीण अध्यक्ष रमेश दहिया पर भी दवाब बन गया है।

बताया जा रहा है कि वह भी जल्द ही इस बारे में जल्द कुछ फैसला कर सकते हैं। दूसरी ओर पार्टी ने चोरों विधानसभा पर हार के कारणों का समीक्षा कराने का फैसला किया है। साथ ही बूथवार मिले वोट की जांच की जा रही है।

हार के बाद भी पहले से बेहतर प्रदर्शन
गुड़गांव विधानसभा सीट पर गोपी चन्द गहलोत को 22011 मत मिले और दूसरे नंबर पर रहे। जबकि 2009 विधानसभा चुनाव में इनेलो प्रत्याशी मनीराम शर्मा को मात्र 3089 मत मिले थे और सातवें नबर पर रहे। लेकिन, 2005 के गुड़गांव सीट पर गोपी चन्द को 35465 वोट मिले थे और दूसरे नंबर पर थे। मोदी लहर में उन्होंने 2005 से भी कम वोट मिले।

पटौदी विधानसभा से भाजपा की बिमला चौधरी विजयी ने इनेलो के गंगाराम को 38963 मतो के अंतर से हराया। बिमला चौधरी को 75198 वोट मिले। गंगाराम को 36235 वोट प्राप्त हुए। 2009 के चुनाव में गंगाराम को 49323 वोट मिले और वियजी रहे थे। बादशाहपुर विधानसभा से भाजपा के राव नरबीर सिंह को 86672 मत मिले। निकटतम प्रतिद्वंदी इनेलो के राकेश दौलताबाद को 68540 वोट मिले। 2009 में इनेलो की ओर से बादशाहपुर से गोपी चन्द थे और उन्हें 25824 वोट मिले थे।

निर्दलीय चुनाव लड़े राकेश को 39172 वोट मिले थे। इस पर राकेश इनेलो के टिकट पर चुनाव लडे़ और 68540 वोट मिले थे। सोहना विधानसभा से भाजपा के तेजपाल तवर को 53797 मत प्राप्त किए। निकटतम प्रतिद्वंदी इनेलो के किशोर यादव को 29250 मत मिले। 2009 में इनेलो की ओर से सहीदा मैदान में थे। उन्हें मात्र 9329 वोट मिले थे और वह छठें स्थान पर थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें