फोटो गैलरी

Hindi Newsतीसरा संस्करणः चरम पर आईपीएल की दीवानगी

तीसरा संस्करणः चरम पर आईपीएल की दीवानगी

12 मार्च से 25 अप्रैल 2010 चैंपियन : चेन्नई सुपर किंग्स उपविजेता : मुंबई इंडियंस 08 कुल टीमें 60 कुल मैच चेन्नई बना किंग आईपीएल के पहले संस्करण में उपविजेता रहने वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने...

तीसरा संस्करणः चरम पर आईपीएल की दीवानगी
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 06 Apr 2015 08:58 PM
ऐप पर पढ़ें

12 मार्च से 25 अप्रैल 2010
चैंपियन : चेन्नई सुपर किंग्स
उपविजेता : मुंबई इंडियंस

08 कुल टीमें
60 कुल मैच

चेन्नई बना किंग
आईपीएल के पहले संस्करण में उपविजेता रहने वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरकार खिताब जीत ही लिया। वानखेडे में खेले गए खिताबी मुकाबले में कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के शेर सचिन तेंदुलकर के लड़ाकों पर भारी पड़े। चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को उसी के घर में 22 रन से शिकस्त दी। चेन्नई के लिए सुरेश रैना ने नाबाद 57 रन बनाए और ‘मैन ऑफ द मैच’ बने। वहीं मुंबई के लिए कप्तान सचिन ने सर्वाधिक 45 गेंदों में सात चौकों के साथ 48 रन बनाए। लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके।

इस सीजन लगे चार शतक
आईपीएल के तीसरे संस्करण में चार शतक लगे। चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर मुरली विजय, किंग्स इलेवन पंजाब के माहेला जयवर्धने, राजस्थान रॉयल्स के यूसुफ पठान और दिल्ली डेयरडेविल्स के डेविड वार्नर ने ये शतक ठोके।

स्टार खिलाड़ी
मैन ऑफ द सीरीज: सचिन तेंदुलकर
सर्वाधिक रन : 618 : सचिन तेंदुलकर
सर्वाधिक विकेट : 21 : प्रज्ञान ओझा

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें