फोटो गैलरी

Hindi Newsशहीद पुलिस वालों की पत्नियों को सीएम ने दिए 25-25 हजार

शहीद पुलिस वालों की पत्नियों को सीएम ने दिए 25-25 हजार

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शहीद पुलिस वालों की पत्नियों को सम्मानित करने के दौरान उन्हें 25-25 हजार रुपए व शाल प्रदान की। मुख्यमंत्री से सम्मान व नगदी पाने वालों में आगरा के शहीद खलीक अहमद की पत्नी...

शहीद पुलिस वालों की पत्नियों को सीएम ने दिए 25-25 हजार
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 21 Oct 2014 10:24 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शहीद पुलिस वालों की पत्नियों को सम्मानित करने के दौरान उन्हें 25-25 हजार रुपए व शाल प्रदान की। मुख्यमंत्री से सम्मान व नगदी पाने वालों में आगरा के शहीद खलीक अहमद की पत्नी शकीला बेगम, मेरठ निवासी शहीद सुभाष चंद्र की पत्नी राज कुमारी, बरेली निवासी शहीद विक्रम प्रताप की पत्नी तनु, मैनपुरी के शहीद दिनेश प्रताप की पत्नी विनीता कुमार और आगरा के शहीद गिर्राज किशोर की पत्नी मालती देवी प्रमुख थीं।

कलानिधि और पी.गोपेद्र यादव के नेतृत्व में निकली परेड
पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर आयोजित परेड का नेतृत्व परेड कमांडर 9 वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद के सेनानायक कलानिधि नैथानी ने किया। परेड के सेकेण्ड इन कमांड लखनऊ के एएसपी प्रताप गोपेंद्र यादव रहे। इसके अलावा परेड में 44 वीं वाहिनी पीएसी मेरठ के सहायक सेनानायक अरुण कुमार परेड के सैन्य सहायक थे।

परेड में 35वीं वाहिनी पीएसी, 32 वीं वाहिनी पीएसी व 11 वीं वाहिनी पीएसी, नागरिक पुलिस व सशस्त्र पुलिस की 3-3 प्लाटून, यातायात पुलिस के दो प्लाटून व महिला पुलिस की एक प्लाटून समेत 18 टुकडिम्यां शामिल हुईं। परेड के दौरान 6वीं वाहिनी पीएसी मेरठ के सहायक सेनानायक विजय सिंह शहीद पुस्तिका को ससम्मान सलामी मंच तक लाए और वहां स्थापित किया।
जाल से निकलने की छटपटाहट में और फंसता गया संकल्प

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें