फोटो गैलरी

Hindi Newsउड़ीसा में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से ऊपर

उड़ीसा में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से ऊपर

उड़ीसा के अंगुल जिले में मार्च की शुरुआत में ही जबरदस्त गर्मी पड़ने लगी है। इस औद्योगिक क्षेत्र में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। भुनेश्वर मौसम केंद्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार...

उड़ीसा में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से ऊपर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 06 Mar 2010 02:50 PM
ऐप पर पढ़ें

उड़ीसा के अंगुल जिले में मार्च की शुरुआत में ही जबरदस्त गर्मी पड़ने लगी है। इस औद्योगिक क्षेत्र में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है।

भुनेश्वर मौसम केंद्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि राजधानी से 161 किलोमीटर दूर स्थित इस जिले में कई सरकारी और निजी कारखाने हैं। यहां शुक्रवार को उच्चतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अंगुल में नेशनल एल्यूमीनियम कंपनी लिमिटेड और राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम के दो प्रमुख बिजली संयंत्र हैं, वहीं निजी क्षेत्र की जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड और भूषण स्टील एण्ड स्ट्रीप्स लिमिटेड भी हैं। उड़ीसा के तितिलागढ़, सम्बलपुर और भबानीपटना शहरों में भी उच्चतम तापमान क्रमश: 38.5, 37.5 और 38.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें