फोटो गैलरी

Hindi Newsअमेरिका चाहता है भारत-पाक वार्ता की शुरुआत: हिलेरी

अमेरिका चाहता है भारत-पाक वार्ता की शुरुआत: हिलेरी

भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों के बीच नई दिल्ली की बैठक के साथ ही अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि ओबामा प्रशासन दोनों पड़ोसियों के बीच प्रत्यक्ष वार्ता शुरु होने के पक्ष में...

अमेरिका चाहता है भारत-पाक वार्ता की शुरुआत: हिलेरी
एजेंसीThu, 25 Feb 2010 10:02 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों के बीच नई दिल्ली की बैठक के साथ ही अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि ओबामा प्रशासन दोनों पड़ोसियों के बीच प्रत्यक्ष वार्ता शुरु होने के पक्ष में है।

उन्होंने बुधवार को कांग्रेस समिति से कहा कि भारत और पाकिस्तान के संदर्भ में हमने प्रत्यक्ष वार्ता शुरु किए जाने को प्रोत्साहन दिया है जो तब से स्थगित है जब परवेज मुशर्रफ ने पद छोड़ा।

भारत-पाक संबंधों के बारे में सीनेटर ग्रेग द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में हिलेरी ने कहा कि मुशर्रफ (पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति) और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बीच बातचीत काफी सकारात्मक हो रही थी। लेकिन अब इसमें दो साल से ज्यादा समय तक ठहराव आ गया है।

उन्होंने कहा कि दोनों देश बातचीत करने जा रहे हैं और अमेरिका दोनों की चिंताओं को जानता है तथा उनका समाधान चाहता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें