फोटो गैलरी

Hindi Newsमाओवादियों ने रखी संघर्षविराम की पेशकश

माओवादियों ने रखी संघर्षविराम की पेशकश

माओवादियों ने सशर्त संघर्षविराम की पेशकश करते हुए सरकार से अगले 72 दिनों के लिए अभियान स्थगित करने की मांग की है और कहा है कि वार्ता के लिए मध्यस्थों को शामिल किया जाए। शीर्ष माओवादी नेता किशनजी ने...

माओवादियों ने रखी संघर्षविराम की पेशकश
एजेंसीTue, 23 Feb 2010 10:01 AM
ऐप पर पढ़ें

माओवादियों ने सशर्त संघर्षविराम की पेशकश करते हुए सरकार से अगले 72 दिनों के लिए अभियान स्थगित करने की मांग की है और कहा है कि वार्ता के लिए मध्यस्थों को शामिल किया जाए।

शीर्ष माओवादी नेता किशनजी ने किसी अज्ञात स्थान से फोन पर कहा कि राज्य (पश्चिम बंगाल) सरकार और केन्द्र को 25 फरवरी और सात मई के बीच हिंसा में शामिल नहीं होना चाहिए और कबायली इलाकों के विकास पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए जिसका पालन माओवादी भी करेंगे।
 वह गत सप्ताह केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम के बयान पर प्रतिक्रिया कर रहे थे कि अगर माओवादी 72 घंटे के लिए हिंसा रोक दें तो सरकार उनके साथ वार्ता के लिए तैयार है।

नई दिल्ली में गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि सरकार माओवादियों की पेशकश पर गौर कर रही है और उपयुक्त समय पर इस संबंध में प्रतिक्रिया दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें