फोटो गैलरी

Hindi Newsभारत महत्वपूर्ण और प्रभावशाली दोस्त होगा : अमेरिका

भारत महत्वपूर्ण और प्रभावशाली दोस्त होगा : अमेरिका

अमेरिका के सहायक विदेश मंत्री रॉबर्ट ओ. ब्लैक ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था में निरंतर विकास हो रहा है और वह अमेरिका का एक महत्वपूर्ण और प्रभावशाली सहयोगी होगा तथा दोनों देशों की जनता के बीच मजबूत...

भारत महत्वपूर्ण और प्रभावशाली दोस्त होगा : अमेरिका
एजेंसीSat, 20 Feb 2010 01:22 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका के सहायक विदेश मंत्री रॉबर्ट ओ. ब्लैक ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था में निरंतर विकास हो रहा है और वह अमेरिका का एक महत्वपूर्ण और प्रभावशाली सहयोगी होगा तथा दोनों देशों की जनता के बीच मजबूत संबंधों से इसे और सहारा मिलेगा।

ब्लैक ने कहा, ''हमारे सामूहिक भविष्य, या चुनौतियों पर हमारी रचनात्मक कार्रवाई के बारे में दुनिया के केवल कुछ ही संबंध भारत-अमेरिका संबंधों से अधिक महत्वपूर्ण हैं।''

शुक्रवार को वैश्विक मामलों की शिकागो परिषद को संबोधित करते हुए ब्लैक ने कहा, ''इसक अर्थ यह नहीं है कि हम हर बात पर सहमत होते हैं। पंरतु हम एकसाथ एक ठोस आधार बना सकते हैं जो न केवल दोनों देशों के हितों वरन शेष अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के हितों को भी पूरा कर सकता है।''

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की नवंबर की राजकीय यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा भारत को एक अमेरिकी हितों के लिहाज से महत्वपूर्ण देश कहे जाने का उल्लेख करते हुए ब्लैक ने कहा कि भारत के दौरे पर जाने की सहमति देकर ओबामा ने भारत के महत्व पर और बल दिया। ओबामा की भारत यात्रा इस वर्ष के अंत में होने की संभावना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें