फोटो गैलरी

Hindi Newsआखिर दरिद्र बन गए सत्यम के संस्थापक राजू

आखिर 'दरिद्र' बन गए सत्यम के संस्थापक राजू

अमेरिका की एक अदालत ने सत्यम कम्प्यूटर्स के संस्थापक और पूर्व अध्यक्ष रामालिंगा राजू को 'दरिद्र' करार देते हुए उसे अदालती शुल्क की अदायगी से मुक्ति दे दी है। कंपनी में एक अरब डॉलर से अधिक की धोखाधड़ी...

आखिर 'दरिद्र' बन गए सत्यम के संस्थापक राजू
एजेंसीThu, 28 Jan 2010 11:38 AM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका की एक अदालत ने सत्यम कम्प्यूटर्स के संस्थापक और पूर्व अध्यक्ष रामालिंगा राजू को 'दरिद्र' करार देते हुए उसे अदालती शुल्क की अदायगी से मुक्ति दे दी है। कंपनी में एक अरब डॉलर से अधिक की धोखाधड़ी करने के आरोप में राजू पिछले वर्ष से जेल में है।

राजू के अलावा न्यायाधीश बारबरा एस जोन्स ने उसके भाई रामा राजू, कंपनी के पूर्व वित्त प्रमुख श्रीनिवास वादलामणि को भी दरिद्र घोषित कर दिया। इन तीनों में अक्टूबर 2009 में अपने आप को दरिद्र घोषित करने की अदालत से मांग की थी।

अदालत के कागजातों के मुताबिक आरोपियों ने अपना पक्ष रखने के लिए अमेरिका में वकील रखने और अदालती शुल्क का भुगतान करने में अपने आप को असमर्थ बताया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें