फोटो गैलरी

Hindi Newsएयरटेल डीटीएच का विज्ञापन गुमराह करने वाला है टाटा स्काई

एयरटेल डीटीएच का विज्ञापन गुमराह करने वाला है: टाटा स्काई

प्रमुख डीटीएच कंपनी टाटा स्काई ने अपने प्रतिद्वंद्वी एयरटेल डिजिटल के विज्ञापन अभियान के खिलाफ भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) में शिकायत की है। टाटा स्काई का आरोप है कि विज्ञापन गुमराह करने...

एयरटेल डीटीएच का विज्ञापन गुमराह करने वाला है: टाटा स्काई
एजेंसीMon, 11 Jan 2010 04:03 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रमुख डीटीएच कंपनी टाटा स्काई ने अपने प्रतिद्वंद्वी एयरटेल डिजिटल के विज्ञापन अभियान के खिलाफ भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) में शिकायत की है।

टाटा स्काई का आरोप है कि विज्ञापन गुमराह करने वाले हैं। भारती एयरटेल की डीटीएच शाखा ने अगस्त 2009 में करीना कपूर और सैफ अली खान अभिनीत दिल तितली विज्ञापन अभियान शुरू किया था। इस विज्ञापन में एमपीईजी4 और डीवीबीएस2 प्रौद्योगिकी कारण बेहतर पिक्चर क्वालिटी का दावा किया गया था।

टाटा स्काई के प्रमुख विपणन अधिकारी विक्रम मेहरा ने कहा कि हम मीडिया और जनता को समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि एमपीईजी4 प्रौद्योगिकी के जरिए पिक्चर क्वालिटी अच्छी होती है यह गलत है। यह कंप्रेशन प्रौद्योगिकी है और पिक्चर क्वालिटी पर इसका कोई असर नहीं होता।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें