फोटो गैलरी

Hindi News`किंग' बनना चाहता हूं, `किंगमेकर' नहीं: शिबू सोरेन

`किंग' बनना चाहता हूं, `किंगमेकर' नहीं: शिबू सोरेन

झारखंड में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद अब सभी की नजरें झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के अध्यक्ष शिबू सोरेन पर टिक गई हैं। उन्होंने गुरुवार को स्पष्ट किया कि वह 'किंग' बनना चाहते हैं न कि...

`किंग' बनना चाहता हूं, `किंगमेकर' नहीं: शिबू सोरेन
एजेंसीThu, 24 Dec 2009 03:36 PM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद अब सभी की नजरें झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के अध्यक्ष शिबू सोरेन पर टिक गई हैं। उन्होंने गुरुवार को स्पष्ट किया कि वह 'किंग' बनना चाहते हैं न कि 'किंगमेकर' और साथ ही वह किसी भी दल को 'अछूत' भी नहीं मानते।

राज्य की 81 सदस्यीय विधानसभा में झामुमो ने 18 सीटों पर जीत दर्ज की है। सरकार के गठन के संबंध में सोरेन का कहना है कि उन्होंने सभी विकल्प खोल रखे हैं।

सोरेन ने बोकारो में संवाददाताओं से कहा, ''मैं 'किंगमेकर' बनना नहीं चाहूंगा। मैं 'किंग' बनना चाहूंगा। अब यह महत्वपूर्ण नहीं है कि अर्जुन मुंडा (भारतीय जनता पार्टी) और बाबूलाल मरांडी (झारखण्ड विकास मोर्चा-प्रजातांत्रिक) क्या बोल रहे हैं। अब सभी कुछ मुझ पर निर्भर है।''

संवाददाताओं ने जब सोरेन से पूछा कि क्या वह केंद्र में मंत्री पद को स्वीकार करेंगे तो उन्होंने कहा कि 'ऐसी संभावना नहीं है'। उन्होंने कहा, ''मेरी भूमिका राज्य में स्थायी और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के गठन में महत्वपूर्ण है। मेरे लिए कोई भी राजनीतिक दल अछूत नहीं है।''

सोरेन ने कहा, ''मैं किसी भी दल के साथ जाने के लिए तैयार हूं जो राज्य के विकास के लिए स्थायी और मजबूत और साथ ही भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने के लिए तैयार है।''

झामुमो अध्यक्ष ने कहा, ''मैं राज्य में सरकार गठन की प्रक्रिया का महत्वपूर्ण व्यक्ति हूं। अब अवसरवादियों को सबक सिखाने का समय आ गया है, जिन्होंने मुझे कई बार धोखा दिया है, जिस वजह से राज्य में अस्थिर और भ्रष्ट सरकारें बनीं।''

विधानसभा चुनाव में भाजपा-जनता दल-युनाटेड गठबंधन ने 20 और कांग्रेस-जेवीएम-पी गठबंधन ने 25 सीटों पर जीत दर्ज की है। हालांकि सबसे बड़े दल के रूप में संयुक्त रूप से भारतीय जनता पार्टी और झारखंड मुक्ति मोर्चा 18-18 सीटों के साथ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें