फोटो गैलरी

Hindi Newsएआर रहमान ने खोला आनलाइन स्टोर

एआर रहमान ने खोला आनलाइन स्टोर

भारत के आस्कर पुरस्कार विजेता संगीतकार एआर रहमान ने रविवार को एक आनलाइन स्टोर खोला जहां उन्होंने स्लमडाग मिलियनेयर और एलिजाबेथ के साउंड ट्रैक बेचे। रहमान की आधिकारिक वेबसाइट पर इसे एआर रहमान स्टोर...

एआर रहमान ने खोला आनलाइन स्टोर
एजेंसीSun, 06 Dec 2009 04:46 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत के आस्कर पुरस्कार विजेता संगीतकार एआर रहमान ने रविवार को एक आनलाइन स्टोर खोला जहां उन्होंने स्लमडाग मिलियनेयर और एलिजाबेथ के साउंड ट्रैक बेचे।

रहमान की आधिकारिक वेबसाइट पर इसे एआर रहमान स्टोर कहा गया है। इस आनलाइन स्टोर पर सात किस्म के उत्पाद बेचे जाते हैं लेकिन इसमें बिक्री पूर्व टिकट, डीवीडी और कुछ और तरह चीजों की बिक्री की सुविधा का वादा किया गया है।

फिलहाल इस आनलाइन स्टोर से सिर्फ कनाडियाई डालर, यूरो, ब्रिटिश पौंड और अमेरिकी डालर से जरिए खरीदारी की जा सकती है। साउंडट्रैक एंड स्कोर के तहत स्लमडाग मिलियनेयर, एलिजाबेथ, द गोल्डन एज, बांबे ड्रीम्स और वंदे मातरम, बिटवीन हेवेन एंड अर्थ और बेस्ट आफ एआर रहमान आदि को शामिल किया गया है। इनकी कीमत 12.49 से 22.99 डालर के बीच है।

उनके ताजातरीन बेहतरीन गानों की सूची में रंग दे बसंती, बरसो रे, तेरे बिना, मैय्या, घनऩघनन, राधा कैसे न जले, धीमें-धीमें, सो गए हैं, ये रिश्ता, ऐ नाजनीन सुनो न जैसे गाने शामिल किए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें