फोटो गैलरी

Hindi Newsलिब्रहान आयोग की रिपोर्ट 22 दिसंबर को होगी पेश!

लिब्रहान आयोग की रिपोर्ट 22 दिसंबर को होगी पेश!

वर्ष 1992 में अयोध्या में हुए बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले की जांच कर रहे लिब्रहान आयोग की रिपोर्ट संसद में शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन 22 दिसंबर को पेश होने की संभावना है। सेवानिवृत्त न्यायाधीश...

लिब्रहान आयोग की रिपोर्ट 22 दिसंबर को होगी पेश!
एजेंसीTue, 17 Nov 2009 12:03 AM
ऐप पर पढ़ें

वर्ष 1992 में अयोध्या में हुए बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले की जांच कर रहे लिब्रहान आयोग की रिपोर्ट संसद में शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन 22 दिसंबर को पेश होने की संभावना है।

सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति एमएस लिब्रहान ने गत 30 जून को यह रिपोर्ट प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम की मौजूदगी में सौंपी थी। पहले कहा गया था कि यह रिपोर्ट संसद में छह महीने के भीतर पेश की जाएगी।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि सभी संभावनाओं के तहत यह रिपोर्ट 22 दिसंबर को संसद में पेश की जाएगी। इस रिपोर्ट के विवरण अब तक ज्ञात नहीं है। छह दिसंबर, 1992 को बाबरी मस्जिद गिरने के बाद ही गठित इस आयोग के कार्यकाल को अब तक सबसे ज्यादा 48 बार विस्तार दिया जा चुका है। आयोग पर आठ करोड़ रुपये की राशि खर्च हो चुकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें