फोटो गैलरी

Hindi Newsरिटायरमेंट की बात दिमाग में नहीं: सचिन

रिटायरमेंट की बात दिमाग में नहीं: सचिन

अपने बल्ले के धमाल से क्रिकेट की दुनिया को हिलाकर रखने के 24 घंटे पूरे होने से पहले सचिन तेंदुलकर गुवाहाटी के होटल में आराम कर रहे थे। क्रिकेट और जिंदगी के बारे में बातें करते हुए वह बेहद उत्साहित...

रिटायरमेंट की बात दिमाग में नहीं: सचिन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 08 Nov 2009 01:05 AM
ऐप पर पढ़ें

अपने बल्ले के धमाल से क्रिकेट की दुनिया को हिलाकर रखने के 24 घंटे पूरे होने से पहले सचिन तेंदुलकर गुवाहाटी के होटल में आराम कर रहे थे। क्रिकेट और जिंदगी के बारे में बातें करते हुए वह बेहद उत्साहित थे।

अगर उनकी महान पारी ने उनके आलोचकों को गलत साबित किया है तो 36 की उम्र के हो चुके और 20 साल अंतरराष्ट्रीय मैचों में बिताने वाले तेंदुलकर ने कहा कि वह इससे हैरान नहीं हैं। 141 गेंदों पर 175 रन की धमाकेदार पारी से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के छक्के छुड़ा देने वाले तेंदुलकर ने गुवाहाटी से फोन पर कहा, ‘सच कहूं तो मैं हमेशा से जानता था कि ऐसा कर सकता हूं।’

75 रन एक-एक, दो-दो और तीन रन लेकर बनाने से क्या थकान नहीं हुई? सचिन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यही मेरी ताकत रही है। मैंने बहुत से जो शतक बनाए हैं उनमें मुझे काफी रनिंग करनी पड़ी है।’ तेंदुलकर की रिटायरमेंट लेने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट छोड़ने का विचार अभी तक उनके दिमाग में आया ही नहीं है। सचिन ने कहा, ‘मैं खेल का मजा ले रहा हूं। अभी मेरे अंदर क्रिकेट बाकी है। सचिन को अगला विश्व कप जीतने का इंतजार है। यह 2011 में होना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें