फोटो गैलरी

Hindi Newsचौतरफा लिवाली से सेंसेक्स 507 अंक चढ़ा

चौतरफा लिवाली से सेंसेक्स 507 अंक चढ़ा

वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी के प्रोत्साहन पैकेज संबंधी बयान से उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली से शेयर बाजार में छह दिन की गिरावट थम गई और सेंसेक्स 500 अंक से अधिक सुधरकर बंद हुआ। बीएसई का तीस शेयर...

चौतरफा लिवाली से सेंसेक्स 507 अंक चढ़ा
एजेंसीWed, 04 Nov 2009 05:05 PM
ऐप पर पढ़ें

वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी के प्रोत्साहन पैकेज संबंधी बयान से उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली से शेयर बाजार में छह दिन की गिरावट थम गई और सेंसेक्स 500 अंक से अधिक सुधरकर बंद हुआ।

बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स 507.19 अंक सुधरकर 15,912.13 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में बीते छह कारोबारी सत्रों में 1,405 अंक की गिरावट आई थी।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 146.90 अंक सुधरकर 4,710.80 पर बंद हुआ। मुखर्जी ने मंगलवार को कहा था कि सरकार प्रोत्साहन पैकेज जारी रखेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें