फोटो गैलरी

Hindi Newsमिग-27 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

मिग-27 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

भारतीय वायु सेना का एक मिग-27 लड़ाकू विमान शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुडी़ के समीप एक चाय बगान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया लेकिन पायलट सुरक्षित बाहर निकल आया। भारतीय वायुसेना के...

मिग-27 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 23 Oct 2009 04:02 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय वायु सेना का एक मिग-27 लड़ाकू विमान शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुडी़ के समीप एक चाय बगान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया लेकिन पायलट सुरक्षित बाहर निकल आया।

भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने बताया विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। हाशिमारा एयरबेस से उड़ान भरने के बाद यह करीब एक बज कर दस मिनट पर, एयरबेस से लगभग 15 किमी दूर न्यू जलपाईगुडी़ के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

उन्होंने बताया कि पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट गौतम विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले ही सुरक्षित बाहर आ गए। अधिकारियों के अनुसार, भारतीय वायुसेना ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए हैं।

यह इस साल की नौवीं दुर्घटना थी। इन नौ हादसों में एक भारतीय वायुसेना के विमान की दुर्घटना भी शामिल है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें