फोटो गैलरी

Hindi Newsपॉकेटमनी से खरीदेंगे कैमरा

पॉकेटमनी से खरीदेंगे कैमरा

फिल्म वाले कैमरा के बारे में तो तुम जानते ही हो। इन कैमरों के लिए तुम्हें रील खरीदनी होती है और फोटो खिंच जाने के बाद लैब से रील धुलवाकर फोटो मिल जाती है। इनकी खास बात यह होती है कि डिजिटल के मुकाबले...

पॉकेटमनी से खरीदेंगे कैमरा
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 14 Oct 2009 03:19 PM
ऐप पर पढ़ें

फिल्म वाले कैमरा के बारे में तो तुम जानते ही हो। इन कैमरों के लिए तुम्हें रील खरीदनी होती है और फोटो खिंच जाने के बाद लैब से रील धुलवाकर फोटो मिल जाती है। इनकी खास बात यह होती है कि डिजिटल के मुकाबले ये काफी सस्ते होते हैं। हां, ये भी सच है कि धीरे-धीरे ये कैमरे मार्केट से खत्म होते ज रहे हैं, लेकिन कुछ कैमरे हैं जो तुम अभी भी अपने लिए ले सकते हो। कोडेक केबी10 ऐसा ही एक कैमरा है, जो इस्तेमाल करने में बहुत आसान है। इसका 35 एमएम लेंस बहुत अच्छी पिक्चर क्वालिटी देता है। यही नहीं, इसकी कीमत है सिर्फ 499 रुपये। यह मैनुअल कैमरा है, जिसमें एक फोटो खींचने के बाद तुम्हें रील अपने हाथ से कैमरा पर लगे एक छोटे से हैंडल से घुमानी पड़ती है। नया केबी10 कैमरा खरीदने पर कई बार स्कीम के तहत इसके साथ एक फिल्म रोल मुफ्त मिलता है। कोडक का ही दूसरा कैमरा जिसे तुम अपनी पॉकेट मनी से ले सकते हो, वह है ईसी 200। यह कैमरा फुली ऑटोमेटिक है और इसकी कीमत है सिर्फ 995 रुपये। नया ईसी200 खरीदने पर इसके साथ तीन फिल्म रोल मुफ्त आते हैं। इनके अलावा बाजार में कुछ पुराने स्टॉक के फिल्म कैमरे मिल जाएंगे, लेकिन इनके लिए तुम्हें पालिका बाजार, चांदनी चौक कैमरा मार्केट आदि जगहों पर जाकर खूब खोज करनी पड़ेगी। चाहो तो फ्यूचर बाजर, ईबे, होमशॉप 18 आदि से कुछ ज्यादा पैसे खर्च करके डिजिटल कैमरा भी ऑर्डर कर सकते हो, जो 750 से 3 हजर रुपये तक में आपके घर पहुंचा दिए जएंगे। पॉकेट मनी में वस्प्रो डब्ल्यूएसडी100 पॉकेट कैमकॉडर आ जएगा, जिसकी कीमत सिर्फ 759 रुपये है। इसके अलावा 990 रुपये में विविटार वी 35 डिजिटल कैमरा और 999 रुपये में ऐपटेक पेनकैमरा भी तुम्हारी पॉकेट मनी में आ जाएगा। चलो, इस बार पॉकेट मनी का इस्तेमाल अपने फोटो खींचने के शौक को पूरा करने के लिए ही किया जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें