फोटो गैलरी

Hindi Newsबेनजीर हत्याकांड में मुशर्रफ समेत 11 तलब

बेनजीर हत्याकांड में मुशर्रफ समेत 11 तलब

लाहौर उच्च न्यायालय ने पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले में पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ और अन्य 10 लोगों को तलब किया है। 27 दिसंबर, 2007 को एक रैली के दौरान बेनजीर की हत्या कर दी...

बेनजीर हत्याकांड में मुशर्रफ समेत 11 तलब
एजेंसीWed, 02 Sep 2009 01:05 AM
ऐप पर पढ़ें

लाहौर उच्च न्यायालय ने पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले में पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ और अन्य 10 लोगों को तलब किया है। 27 दिसंबर, 2007 को एक रैली के दौरान बेनजीर की हत्या कर दी गई थी।

अदालत ने जिन लोगों को तलब किया है उनमें आंतरिक मामलों के मंत्री रहमान मलिक, संसदीय कार्य मंत्री बाबर आवान और पंजाब प्रांत के तत्कालीन मुख्यमंत्री परवेज इलाही शामिल हैं। इन सभी को एजज अहमद चौधरी की अदालत में 28 सितंबर को पेश होने के लिए कहा गया है।

इन सभी को अदालत में दी गई उस अर्जी के आधार पर तलब किया गया है जिसमें आरोप लगाया गया है इन सभी का बेनजीर की मौत से रिश्ता रहा है। इससे पहले जब इस अर्जी को न्यायाधीश आसिफ सईद खोसा की अदालत में पेश किया गया था तो उन्होंने इस पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें