फोटो गैलरी

Hindi Newsआयोग ने की डॉक्टरों से पूछताछ

आयोग ने की डॉक्टरों से पूछताछ

पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी सात सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र की जांच टीम ने सोमवार को उन चिकित्सकों से पूछताछ की, जिन्होंने भुट्टो का अंतिम समय में...

आयोग ने की डॉक्टरों से पूछताछ
एजेंसीTue, 25 Aug 2009 10:20 AM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी सात सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र की जांच टीम ने सोमवार को उन चिकित्सकों से पूछताछ की, जिन्होंने भुट्टो का अंतिम समय में इलाज किया था।

रावलपिंडी में दिसंबर, 2007 में एक चुनावी सभा के दौरान भुट्टो पर हुए जानलेवा हमले के बाद पूर्व प्रधानमंत्री को यहां के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसका नाम बाद में बेनजीर शहीद अस्पताल रखा गया।

संयुक्त राष्ट्र के जांचकर्ताओं ने अस्पताल के कर्मचारियों से दो घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। जांचकर्ताओं के दल ने उस ऑपरेशन कक्ष का भी दौरा किया, जहां चिकित्सकों ने भुट्टो को मृत घोषित किया था।

सात सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र जांच दल भुट्टो की हत्या से जुड़े साक्ष्यों को हासिल करने के लिए पिछले हफ्ते इस्लामाबाद पहुंचा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें