फोटो गैलरी

Hindi Newsमाओवादियों व सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी

माओवादियों व सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी

पश्चिम बंगाल के लालगढ़ में बुधवार तड़के संयुक्त सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच गोलीबारी हुई। पश्चिमी मिदनापुर के पुलिस अधीक्षक एमके वर्मा ने बताया कि माओवादियों ने करीब एक घंटे लालगढ़ रामकृष्णा...

माओवादियों व सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी
एजेंसीWed, 29 Jul 2009 12:23 PM
ऐप पर पढ़ें

पश्चिम बंगाल के लालगढ़ में बुधवार तड़के संयुक्त सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच गोलीबारी हुई। पश्चिमी मिदनापुर के पुलिस अधीक्षक एमके वर्मा ने बताया कि माओवादियों ने करीब एक घंटे लालगढ़ रामकृष्णा विद्यापीठ में सुरक्षाबलों के शिविर पर गोलीबारी की। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

उन्होंने बताया कि अभी तक गोलीबारी में किसी के हताहत होने के बारे में पता नहीं चल सका है। माओवादियों ने मंगलवार देर रात निकटवर्ती जंगल से भी शिविर पर बम फेंके थे और गोलीबारी की थी।

इस बीच तृणमूल कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने कल लालगढ का दौरा किया था। प्रतिनिधिमंडल ने लालगढ़ से संयुक्त सुरक्षा बलों को तुरंत हटाए जाने की मांग करते हुए कहा कि क्षेत्र से माओवादियों के सफाए का संयुक्त अभियान अनुपयोगी साबित हो चुका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें