फोटो गैलरी

Hindi Newsभारतीय-अमेरिकी युवती को फुलब्राइट-एमटीवीयू छात्रवृत्ति

भारतीय-अमेरिकी युवती को फुलब्राइट-एमटीवीयू छात्रवृत्ति

मुंबई में वंचित वर्ग के युवाओं पर बॉलीवुड के संगीत के असर को टटोलता वृत्तचित्र तैयार करने के लिये एक भारतीय-अमेरिकी युवती को प्रतिष्ठित फुलब्राइट-एमटीवीयू छात्रवृत्ति प्रदान की गई है। वर्ष 2007 में...

भारतीय-अमेरिकी युवती को फुलब्राइट-एमटीवीयू छात्रवृत्ति
एजेंसीThu, 09 Jul 2009 01:41 PM
ऐप पर पढ़ें

मुंबई में वंचित वर्ग के युवाओं पर बॉलीवुड के संगीत के असर को टटोलता वृत्तचित्र तैयार करने के लिये एक भारतीय-अमेरिकी युवती को प्रतिष्ठित फुलब्राइट-एमटीवीयू छात्रवृत्ति प्रदान की गई है।

वर्ष 2007 में कोलम्बिया विश्वविद्यालय से बीए की डिग्री हासिल कर चुकी टीना वाधवा उन चार अमेरिकी युवाओं में शामिल हैं जिन्हें विदेश मंत्रालय द्वारा बुधवार को की गई घोषणा में इस छात्रवृत्ति से नवाजा गया है।
मंत्रालय ने कहा कि टीना अब बॉलीवुड संगीत के वंचित वर्ग के युवाओं पर पड़ने वाले असर पर वृत्तचित्र बनाने के लिये मुंबई की यात्रा करेंगी। वह बच्चों में समेकित अभिव्यक्ति और समक्ष के वाहक के रूप में संगीत की भूमिका पर अध्ययन करेंगी।

फुलब्राइट-एमटीवीयू फेलोशिप की स्थापना विदेश मंत्रालय के शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मामलों तथा एमटीवी के कॉलेज नेटवर्क एमटीवीयू ने वर्ष 2007 में की थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें