फोटो गैलरी

Hindi Newsदेश का तम्बाकू उत्पादन 25 प्रतिशत बढ़ा

देश का तम्बाकू उत्पादन 25 प्रतिशत बढ़ा

भारत का तम्बाकू उत्पादन वर्ष 2008-09 में 25 प्रतिशत बढ़कर 31.4 करोड़ किलोग्राम हो गया जिसके कारण देश की विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को अगले दशक तक उत्पादन 50 फीसदी कम करने की प्रतिबद्धता को...

देश का तम्बाकू उत्पादन 25 प्रतिशत बढ़ा
एजेंसीSat, 04 Jul 2009 03:27 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत का तम्बाकू उत्पादन वर्ष 2008-09 में 25 प्रतिशत बढ़कर 31.4 करोड़ किलोग्राम हो गया जिसके कारण देश की विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को अगले दशक तक उत्पादन 50 फीसदी कम करने की प्रतिबद्धता को पूरा करना मुश्किल हो गया है।

सरकारी उपक्रम तम्बाकू बोर्ड के अध्यक्ष जे सुरेश बाबू ने कहा कि देश का तम्बाकू उत्पादन वर्ष 2008-09 में 31.4 करोड़ किलोग्राम हो गया जो पिछले वर्ष 25.2 करोड़ किलोग्राम था। उत्पादन में भारी वृद्धि हुई है। बाबू ने कहा कि देश में तम्बाकू के विशालतम उत्पादक राज्य आंध्र प्रदेश में उत्पादन बढ़कर वर्ष 2008-09 में 20 करोड़ किलोग्राम हो गया जो पिछले साल 16.5 करोड़ किलोग्राम था। कर्नाटक में उत्पादन 8.7 करोड़ टन से बढ़कर 11.4 करोड़ टन हो गया।

उत्पादन में यह वृद्धि देश के लिए खराब समाचार है। दुनिया में तम्बाकू के तीसरे विशालतम निर्यातक देश भारत 2003 में डब्ल्यूएचओ के तम्बाकू नियंत्रण सम्मेलन (फ्रेमवर्क कंवेन्शन आन टोबैको कंट्रोल या एफसीटीसी) के घोषणा़ पत्र पर हस्ताक्षर कर चुका है। इस प्रतिबद्धता के तहत देशों को 10 से 15 वषरे के भीतर तम्बाकू आपूर्ति में 50 फीसदी की कमी करनी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें