फोटो गैलरी

Hindi Newsउत्तर प्रदेश में बारिश से मौसम हुआ सुहाना

उत्तर प्रदेश में बारिश से मौसम हुआ सुहाना

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में सोमवार सुबह की बारिश लोगों को लिए बड़ी राहत लेकर आई। चिलचिलाती गर्मी और लू से बेहाल लोगों ने घरों से बाहर निकलकर इसका आनंद लिया। लखनऊ के अलावा...

उत्तर प्रदेश में बारिश से मौसम हुआ सुहाना
एजेंसीMon, 29 Jun 2009 12:12 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में सोमवार सुबह की बारिश लोगों को लिए बड़ी राहत लेकर आई। चिलचिलाती गर्मी और लू से बेहाल लोगों ने घरों से बाहर निकलकर इसका आनंद लिया।

लखनऊ के अलावा रायबरेली, उन्नाव, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बरेली, प्रतापगढ़, फैजाबाद, अंबेडकरनगर और गोंडा जिलों में सुबह  छह बजे से ही रुक-रुक कर बारिश जारी है।

बारिश के चलते मौसस सुहाना हो गया है। तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि मौसम विभाग अभी इस बारिश को पूरी तरह से मानसून का आगमन नहीं मान रहा है। प्रदेश के मौसम विभाग के निदेशक जे.पी. गुप्ता ने बताया कि यह बारिश मानसून के आगमन का संकेत है।

गुप्ता ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि अगले दो से तीन दिनों में उत्तर प्रदेश के सभी हिस्सों में मानसून दस्तक दे देगा। रविवार को भी लखनऊ और उसके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हुई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें