फोटो गैलरी

Hindi Newsदेश में फ्लू के तीन और मरीज, कुल 23 मामले

देश में फ्लू के तीन और मरीज, कुल 23 मामले

हैदराबाद में स्वाइन फ्लू से जुड़े तीन और मामलों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही देश में इसके मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। 45 वर्षीय एक महिला अपनी आठ और चार वर्ष की अपनी दो बेटियों के साथ 10 जून को...

देश में फ्लू के तीन और मरीज, कुल 23 मामले
एजेंसीMon, 15 Jun 2009 01:02 PM
ऐप पर पढ़ें

हैदराबाद में स्वाइन फ्लू से जुड़े तीन और मामलों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही देश में इसके मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है।

45 वर्षीय एक महिला अपनी आठ और चार वर्ष की अपनी दो बेटियों के साथ 10 जून को इंडियन एयरलाइंस की विमान संख्या आईए-140 के जरिए न्यूयार्क से यहां पुहंची थीं। रविवार को इन तीनों के स्वाइन फ्लू की चपेट में आने की पुष्टि हुई।

आंध्र प्रदेश चेस्ट रोग अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि दो बच्चों के नमूनों को दिल्ली स्थित राष्ट्रीय संचारी रोग संस्थान (एनआईसीडी) भेजा गया है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि आईए-140 में इन तीनों के आगे और पीछे की तीन पंक्तियों में बैठे यात्रियों की जांच की जाएगी। गौरतलब है कि स्वाइन फ्लू 74 देशों में अब तक लगभग 30,000 लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। इस बीमारी से अब तक 145 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें