फोटो गैलरी

Hindi Newsतालिबान से अन्त तक लड़ेंगे: जरदारी

तालिबान से अन्त तक लड़ेंगे: जरदारी

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा कि तालिबान उनके देश पर कब्जा करना चाहता है लेकिन वह आतंकवाद के खिलाफ अंत तक लड़ेंगे। जरदारी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ जारी इस लड़ाई को पाकिस्तानी...

तालिबान से अन्त तक लड़ेंगे: जरदारी
एजेंसीSat, 13 Jun 2009 11:18 AM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा कि तालिबान उनके देश पर कब्जा करना चाहता है लेकिन वह आतंकवाद के खिलाफ अंत तक लड़ेंगे।

जरदारी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ जारी इस लड़ाई को पाकिस्तानी सरकार, राजनीतिक दलों तथा लोगों का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने कहा कि हम इस लड़ाई को अंत तक जारी रखेंगे।

तालिबान ने स्वात घाटी में उनके खिलाफ पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई के जवाब में पिछले कुछ दिनों में कई बम धमाके किए हैं। देश में बढ़ रही हिंसा ने स्थिरता एवं परमाणु हथियारों की सुरक्षा की चिंता बढ़ा दी है।

उन्होंने कहा कि तालिबान अपने कृत्यों को इस्लाम से जोड़ रहा है जबकि इसका धर्म से कुछ भी लेना देना नहीं है। उन लोगों ने हजारों बेगुनाहों को मारा है और वे आतंकवाद फैलाने के लिए पाकिस्तान की संस्थाओं पर कब्जा करना चाहते हैं। लेकिन ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें