फोटो गैलरी

Hindi Newsपूरे वर्ल्ड कप में लगा सिर्फ एक ही शतक

पूरे वर्ल्ड कप में लगा सिर्फ एक ही शतक

· क्रिस गेल (वेस्ट इंडीज) 117। रन इनमें से 88 रन सिर्फ चौक्के व छक्कों से ही आए जबकि सिर्फ 29 रन दौड़कर लिए। · जयसूर्या (श्रीलंका) ने एक इनिंग में 88 सर्वाधिक रन बनाए और...

पूरे वर्ल्ड कप में लगा सिर्फ एक ही शतक
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 05 Jun 2009 09:49 PM
ऐप पर पढ़ें

· क्रिस गेल (वेस्ट इंडीज) 117। रन इनमें से 88 रन सिर्फ चौक्के व छक्कों से ही आए जबकि सिर्फ 29 रन दौड़कर लिए।

· जयसूर्या (श्रीलंका) ने एक इनिंग में 88 सर्वाधिक रन बनाए और इनमें से 68 रन सिर्फ चौक्के व छक्कों से आए, जबकि 20 रन दौड़कर लिए।

· हर्शल गिब्स (दक्षिण अफ्रीका) ने एक इनिंग में 90 रन बनाए जिसमें से 68 रन सिर्फ चौक्के व छक्कों से आए, जबकि उन्होंने 22 रन दौड़कर लिए।

· जस्टिन कैंप (दक्षिण अफ्रीका) ने एक इनिंग में 89 रन बनाए जिसमें से 60 रन सिर्फ चौक्के व छक्कों से आए, जबकि उन्होंने 29 रन दौड़कर लिए।

· मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया) ने एक इनिंग में 73 सर्वाधिक रन बनाए जिसमें से 54 रन उन्होंने चौक्के व छक्कों से बनाए, जबकि सिर्फ 19 रन दौड़कर लिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें