फोटो गैलरी

Hindi Newsमारे जा चुके हैं प्रभाकरण की पत्नी और बेटी : पदमनाथन

मारे जा चुके हैं प्रभाकरण की पत्नी और बेटी : पदमनाथन

लिट्टे के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता एस पदमनाथन ने तमिल छापामारों के पूर्व कमांडर और वर्तमान में श्रीलंका सरकार में मंत्री करूणा अम्मान को दी जानकारी में प्रभाकरण की पत्नी और उसके शीर्ष कमांडर पोटटू...

मारे जा चुके हैं प्रभाकरण की पत्नी और बेटी : पदमनाथन
एजेंसीSat, 30 May 2009 05:08 PM
ऐप पर पढ़ें

लिट्टे के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता एस पदमनाथन ने तमिल छापामारों के पूर्व कमांडर और वर्तमान में श्रीलंका सरकार में मंत्री करूणा अम्मान को दी जानकारी में प्रभाकरण की पत्नी और उसके शीर्ष कमांडर पोटटू अम्मान के मारे जाने की पुष्टि कर दी है।प्रभाकरण के पूर्व सहयोगी और पूर्वी क्षेत्र में लिटटे के पूर्व कमांडर कर्नल करूणा ने कहा कि लिटटे के अंतरराष्ट्रीय मामलों के प्रमुख पदमनाथन ने दावा किया कि प्रभाकरण की पत्नी और बेटी दोनों मारे गये हैं।केंद्रीय मंत्री करूणा ने कहा कि लेकिन निजी तौर पर मैं इसकी पुष्टि नहीं कर सकता यदि वे नो फायर जोन में थे तो बचकर नहीं निकल सकते थे।पहले माना जा रहा था कि उत्तरी श्रीलंका में भीषण लडमई के कारण प्रभाकरण की पत्नी माथीवथानी और पुत्री द्वारका यूरोप भाग गये हैं। अब तक श्रीलंका सेना के हाथ उनके शव नहीं लगे हैं और उनके बारे में कोई सूचना नहीं प्राप्त हुई। प्रभाकरण के 13 वर्षीय पुत्र बालचंद्रन के बारे में भी कोई सूचना नहीं है।प्रभाकरण की मौत के संबंध में पूछे जाने पर करूणा ने कहा कि प्रभाकरण और श्रीलंका सेना के बीच लंबे समय तक चले युद्ध के कारण लगभग एक लाख लोग मारे गये और काफी संपत्ति नष्ट हुई । करूणा ने यहां आये पत्रकारों से बातचीत में कहा, मैंने केवल इस बारे में सोचा कि प्रभाकरण को कोई राजनैतिक समाधान स्वीकार नहीं था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें