फोटो गैलरी

Hindi Newsहोली के हमजोली

होली के हमजोली

बुरा न मानो होली है! जी, बिल्कुल यही है होली की असली भावना। एक-दूसरे के प्रति कड़वाहट को भुला कर गले ही नहीं, बल्कि दिल मिलाने का त्योहार है होली। इसलिए इस मौके पर एक-दूसरे पर की गई हमारी रंगों की...

होली के हमजोली
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 05 Mar 2015 11:23 PM
ऐप पर पढ़ें

बुरा न मानो होली है! जी, बिल्कुल यही है होली की असली भावना। एक-दूसरे के प्रति कड़वाहट को भुला कर गले ही नहीं, बल्कि दिल मिलाने का त्योहार है होली। इसलिए इस मौके पर एक-दूसरे पर की गई हमारी रंगों की छींटाकशी दिल दुखाती नहीं, बल्कि गुदगुदाती है। होली के इस मौके पर पद्मश्री से सम्मानित प्रख्यात हास्य कवि सुरेन्द्र शर्मा कुछ ऐसी ही रंग-रंगीली छींटाकशी ‘हिन्दुस्तान’ के पाठकों के सामने पेश कर रहे हैं-

महेन्द्र सिंह धौनी- जीबा
बिटिया जीबा बड़ी स्यानी
सुन ले बेटी मेरी कहानी
चेहरे पर तनाव न लाना
हार-जीत तो आनी जानी।

नरेन्द्र मोदी-अमित शाह
भूख-प्यास मिट गई है मेरी, न आए मोहे चैना
इस मफलर वाले ने भैया, मुझे बड़ा दुख दीना
खांस-खांस कर इसने मुझसे, दिल्ली को है छीना
खा-पीकर गए विदेसी, अब तक कुछ न दीना
इक-जुट होकर काम करें हम, देश का ऊंचा नाम करें हम
किस-किस को देंगे जवाब हम, अगर नहीं कुछ कीना।

राहुल गांधी-सोनिया गांधी
मां पूरे खानदान का मैंने नाम कर दिया
बापू ने जो कहा था, सारा काम कर दिया
अब मेरी तरफ भी थोड़ा ध्यान दीजिए
जल्दी से जल्दी मेरा ब्याह कीजिए।

शाहरुख-सलमान
अब तो कर ले, कुट्टी की छुट्टी
साथ में पी लें, प्रेम की घुट्टी
एक-दूजे पर गुलाल लगाएं
अबकी होली ऐसे मनाएं।

विराट-अनुष्का
जिस विराट कोहली का दिल, अनुष्का को देख धड़कता है
वह भला पत्रकार पर क्यों भड़कता है
पत्रकार ने कर दिया था सवाल-
विराट बताओ, अनुष्का के अच्छे दिन कब आएंगे
आप मैदान पर चौका लगाते हैं
पति बन कर घर में चौका कब लगाएंगे?

रणबीर-कैटरीना
कैसा रण और कैसा बीर
सुलग रहा हूं तेरे प्यार में
इसलिए उड़ गया सारा कपूर
लोग लगा रहे बाहर बेट
मैं तेरा रैट, तू मेरी कैट
रैट भाग रहा कैट के पीछे
अब बस इक ये काम कर ले
अपने पंजे में दबोच कर मुझको
मेरे बिल में आकर रह ले।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें