फोटो गैलरी

Hindi Newsपत्रकार ने कोहली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

पत्रकार ने कोहली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान विराट कोहली द्वारा अभद्र व्यवहार करने और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए समाचार पत्र हिन्दुस्तान टाइम्स के पत्रकार ने उनके खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद...

पत्रकार ने कोहली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
एजेंसीThu, 05 Mar 2015 11:14 AM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान विराट कोहली द्वारा अभद्र व्यवहार करने और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए समाचार पत्र हिन्दुस्तान टाइम्स के पत्रकार ने उनके खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में बुधवार को शिकायत दर्ज कराई।

दरअसल, घटना मंगलवार की है जब कोहली ने मडरेक ओवल मैदान पर अभ्यास सत्र के बाद वहां मौजूद पत्रकार जसविंदर सिद्धू को कथित तौर पर अपशब्द कहे। इस घटना के समय वहां और भी कई पत्रकार मौजूद थे।

भारतीय टीम के अधिकारियों ने हालांकि कोहली द्वारा अपशब्द के प्रयोग से इनकार किया है। भारतीय टीम के अनुसार कोहली ने गलतफहमी में पत्रकार पर नाराजगी जताई थी लेकिन इस अशोभनीय घटना के कुछ देर बाद ही उपकप्तान ने माफी मांग ली थी।

ऑस्ट्रेलिया के समाचार पत्र सिडनी मॉर्निग हेरल्ड के अनुसार भारतीय टीम के प्रबंधक आर. एन. बाबा ने बताया, ‘‘कुछ गलतफहमी हो गई थी लेकिन कोहली ने किसी अपशब्द का इस्तेमाल नहीं किया। कोहली ने इस घटना के तुरंत बाद पत्रकार से बात की और इसलिए यह मामला अब समाप्त हो चुका है।’’

सिद्धू ने हालांकि इस घटना के बाद लिखे अपने लेख में कहा, ‘‘मैंने जब विराट की ओर देखा तो पाया कि वह मेरी ओर इशारा कर रहे हैं और चिल्ला रहे हैं।’’

सिद्धू के अनुसार, ‘‘मैं थोड़ा भ्रम में था कि वह मुझसे बात कर रहे हैं या किसी और से। इसलिए मैंने खुद अपनी ओर इशारा कर कोहली से इस बारे में पूछा। इस पर कोहली ने मेरी और इशारा कर इसकी पुष्टि की। मैं हैरान रह गया।’’

कोहली इसके बाद ड्रेसिंग रूम में चले गए और 15 मिनट बाद मुस्कुराते हुए दोबारा सिद्धू के सामने आए। इसके बाद उन्होंने एक और पत्रकार के जरिए सिद्धू से माफी मांगी और कहा कि वह उन्हें कोई और समझ बैठे थे।

सिद्धू ने अपने लेख में लिखा है कि इतना कुछ होने के बावजूद कोहली ने मुझसे सीधे बात नहीं की।

माना जा रहा है कि कोहली कुछ दिन पहले एक अखबार में अपनी महिला मित्र और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के दौरान वहां मौजूद होने पर छपी रिपोर्ट से नाराज थे और उन्होंने समझा कि वह लेख सिद्धू ने ही लिखा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें