फोटो गैलरी

Hindi Newsपाकिस्तान पर भी चर्चा करेंगे ओबामा और मोदी

पाकिस्तान पर भी चर्चा करेंगे ओबामा और मोदी

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी चर्चा में पाकिस्तान के कुछ इलाकों में आतंकवादियों के 'सुरक्षित ठिकानों' और आतंकवाद से मुकाबला करने के तरीकों...

पाकिस्तान पर भी चर्चा करेंगे ओबामा और मोदी
एजेंसीSat, 24 Jan 2015 03:41 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी चर्चा में पाकिस्तान के कुछ इलाकों में आतंकवादियों के 'सुरक्षित ठिकानों' और आतंकवाद से मुकाबला करने के तरीकों पर चर्चा होगी।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया, ''अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ मुकाबले में भारत के साथ अपने संबंधों को तवज्जो देता है। इसलिए हम निश्चित रूप से भारत के साथ इनकी चर्चा करने में रुचि रखते हैं ताकि हम इस संबंध को मजबूत कर सकें।''

उन्होंने कहा, ''ओबामा प्रशासन काफी लंबे समय से पाकिस्तान में आतंकियों के कुछ सुरक्षित ठिकानों को लेकर चिंतित रहा है। इन स्थानों से चरमपंथी बिना किसी डर के आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते हैं और कई मामलों में इन सुरक्षित ठिकानों का इस्तेमाल अफगानिस्तान में तैनात अमेरिकी फौजों के खिलाफ हमले में किया जाता है।''

अर्नेस्ट ने कहा, ''यह एक ऐसा मामला है, जिसके बारे में हम चिंतित हैं और हमने पाकिस्तान में अपने समकक्षों के साथ इस पर चिंता जाहिर की है।''

उन्होंने कहा ''पाकिस्तान उन क्षेत्रों में मौजूद चरमपंथियों का खात्मा करने के लिए अतिरिक्त कदम भी उठा चुका है और हम निश्चित रूप से उन कदमों का स्वागत करते हैं।''

पिछले साल अगस्त महीने में भारत यात्रा पर पहुंचे रक्षा मंत्री चुक हेगल ने कहा कि अमेरिका-भारत संबंध उनकी प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर है।

उप रक्षामंत्री फ्रैंक केंडल इस समय भारत में हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा राष्ट्रपति ओबामा की बैठकों की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि यह भारत के लिए अद्भूत समय है। यह निश्चित रूप से भारत और अमेरिका के बीच संबंध को मजबूत करने के लिए सही समय है।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें