फोटो गैलरी

Hindi Newsएफआईआई निवेश सात महीने के निचले स्तर पर

शेयर बाजारों में एफआईआई निवेश सात महीने के निचले स्तर पर

विदेशी निवेशकों ने सितंबर महीने में भारतीय शेयर बाजारों में लगभग 5100 करोड़ रुपये का निवेश किया जो कि सात महीने में सबसे कम है। आंकड़ों के अनुसार विदेशी निवेशकों ने पिछले महीने 93,493 करोड़ रुपये मूल्य...

शेयर बाजारों में एफआईआई निवेश सात महीने के निचले स्तर पर
एजेंसीSun, 05 Oct 2014 11:27 AM
ऐप पर पढ़ें

विदेशी निवेशकों ने सितंबर महीने में भारतीय शेयर बाजारों में लगभग 5100 करोड़ रुपये का निवेश किया जो कि सात महीने में सबसे कम है। आंकड़ों के अनुसार विदेशी निवेशकों ने पिछले महीने 93,493 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे, जबकि 88,391 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। इस तरह से वे 5102 करोड़ रुपये (84.5 करोड़ डॉलर) के शुद्ध लिवाल रहे।

विदेशी निवेशकों द्वारा यह इक्विटी बाजार में फरवरी के बाद से किया गया सबसे कम निवेश है। फरवरी में विदेशी निवेशकों ने 1,404 करोड़ रुपये का निवेश किया था। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि सरकार द्वारा प्राकतिक गैस की कीमतों में बढोतरी को टालने तथा उच्चतम न्यायालय द्वारा कोयला खानों का आवंटन रदद करने के फैसले का असर बाजार धारणा पर पड़ा और निवेशकों ने कुछ हद तक शेयर बेचे।

हालांकि विदेशी निवेशक भारतीय इक्विटी बाजार को लेकर अब भी उत्साहित हैं। विदेशी निवेशकों (विदेशी संस्थागत निवेशकों, सब एकाउंट या विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों) ने रिण बाजार में निवेश जारी रखते हुए इस खंड में 16000 करोड़ रुपये (2.6 अरब डॉलर) लगाए। इस साल की शुरुआत से विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार में 83,438 करोड़ रुपये (14 अरब डॉलर) लगाए हैं। वहीं ऋण बाजार में उन्होंने 1.18 लाख करोड़ रुपये या 19.6 अरब डॉलर का निवेश किया है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें