फोटो गैलरी

Hindi Newsभारत और सिंगापुर ने की रक्षा संबंधों पर चर्चा

भारत और सिंगापुर ने की रक्षा संबंधों पर चर्चा

भारत और सिंगापुर के रक्षा सचिवों ने आज द्विपक्षीय रक्षा संबंधों का निरीक्षण करने, उन्हें आगे बढ़ाने के साथ-साथ रक्षा सहयोग एवं साक्षा हितों से जुड़ी रणनीति के विकास पर चर्चा के लिए आज बैठक की। भारत के...

भारत और सिंगापुर ने की रक्षा संबंधों पर चर्चा
एजेंसीThu, 04 Sep 2014 04:14 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत और सिंगापुर के रक्षा सचिवों ने आज द्विपक्षीय रक्षा संबंधों का निरीक्षण करने, उन्हें आगे बढ़ाने के साथ-साथ रक्षा सहयोग एवं साक्षा हितों से जुड़ी रणनीति के विकास पर चर्चा के लिए आज बैठक की। भारत के रक्षा सचिव आर के माथुर ने सिंगापुर के स्थायी सचिव (रक्षा) चान येंग किट के साथ 9वीं भारत-सिंगापुर रक्षा नीति वार्ता (डीपीडी) की अध्यक्षता की।

डीपीडी की स्थापना वर्ष 2003 में हस्ताक्षरित भारत-सिंगापुर रक्षा सहयोग समझौते के जरिए की गई थी और इसका उद्घाटन मार्च 2004 में हुआ। डीपीडी दोनों देशों के बीच के द्विपक्षीय रक्षा संबंध की समीक्षा करने और उसे आगे बढ़ाने का एक नियमित मंच है। इसके साथ ही यह रक्षा सहयोग और साक्षा हितों से जुड़ी रणनीतियों के विकास का भी मंच है। अपनी यात्रा के तहत माथुर ने रक्षा उपमंत्री चान चुन सिंग से भी आज बात की।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें